बिहार

bihar

पानी-पानी हुआ गोपालगंज, सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड तक जलमग्न, मुश्किल में लोग

By

Published : Jul 9, 2021, 8:50 PM IST

गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कहें तो गोपालगंज डूब गया है. खेत-खलिहान डूबने की बातें तो छोड़ ही दीजिए. गांव, गली मोहल्ले सहित सदर अस्पताल भी डूब गया है. इमरजेंसी वार्ड में जलजमाव के बीच काफी मुश्किलों का सामना करते हुए डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पानी-पानी हुआ गोपालगंज
पानी-पानी हुआ गोपालगंज

गोपालगंजः जिले में लगातार हो रही बारिश (Rain In Bihar) के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. खेत-खलिहान तो डूब ही गए हैं, गली-मोहल्ले में भी जल जमाव (Water Logging) हो गया है. आलम ये है कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) परिसर पानी में डूबा है, वहीं वार्डों में भी पानी घुस गया है.

इसे भी पढ़ें-उधर बूढ़ी गंडक उफनाई.. इधर गांव में आया सैलाब, पानी में जिंदगानी.. अब बस भगवान का भरोसा

गंडक नदी (Gandak River) के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के कारण जिले के निचले हिस्से के 40 से अधिक गांव बाढ़ की जद में हैं. जलजमाव के कारण आम लोगों की जिंदगी मुश्किलों से घिर गई है. लोगों का न तो खाने का ठिकाना है और न ही रहने का. सड़कें जलमग्न होने के कारण कहीं आने-जाने में भी उन्हें काफी समस्या हो रही है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें-Flood in Muzaffarpur: मिल्की डायवर्सन पर चढ़ा बाढ़ का पानी, मुजफ्फरपुर-शिवहर रोड बंद

शहर के केंद्र में स्थित जिला शिक्षा कार्यालय परिसर टापू बन गया है. जलजमाव के कारण वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है. वहीं जिला सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में पानी घुस गया है, लेकिन जरूरत है तो फिर भी मरीज भर्ती हैं. इस कारण जहां मरीज के परिजनों को काफी समस्या हो रही है, वहीं डॉक्टरों को भी मरीजों के इलाज करने में काफी दिक्कतें हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details