बिहार

bihar

Gopalganj Crime : सदर बीजेपी विधायक के देवर समेत 2 तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 10:47 PM IST

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब आसानी से मिल जा रही है. हालांकि पुलिस को कुछ मामलों में सफलता भी मिल रही है. बिहार के गोपालगंज में सदर विधायक के देवर को शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके साथ गांव के ही एक और शख्स पकड़े गए हैं. कार में 4 कार्टन शराब छिपाकर लाई जा रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat



गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव के पास उत्पाद विभाग के टीम ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद किया गया. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर गांव निवासी भाजपा विधायक कुसुम देवी के देवर व मुखिया पति अशोक सिंह (57 वर्ष) के अलावा ख्वाजेपुर गांव के ही निवासी 40 वर्षीय हरिकेश साह को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- Vaishali Crime: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पत्थरबाजी में गाड़ी क्षतिग्रस्त.. देखें VIDEO

सदर बीजेपी विधायक का देवर निकला तस्कर? : फिलहाल गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संदर्भ में बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की एक कार से देशी शराब की तस्करी की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर मामले की जांच व कार्रवाई के लिए तत्काल हमारी टीम नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव के पास एक क्रेटा कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो रजिस्ट्रेशन नंबर BR-28T/7725 के बोनट में छिपाकर देसी शराब ले जाया जा रहा था.

कार से 4 कार्टन शराब बरामद : जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कार के बोनट में रखे 4 कार्टन देसी शराब को बरामद किया है. साथ ही कार में सवार दो लोगों जिसमें भाजपा विधायक के देवर अशोक सिंह सहित दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. 57 वर्षीय अशोक सिंह ख्वाजेपुर पंचायत की मुखिया का पति भी है. भाजपा के दिवंगत पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के छोटे भाई के रूप में शराब तस्कर अशोक सिंह की पहचान हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details