बिहार

bihar

गया: पड़ोसी के ब्लैकमेल से परेशान युवती ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2020, 8:10 AM IST

जिले में एक युवती अपने पड़सी के ब्लैकमेल से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस उसके बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गया थाना
गया थाना

गया: जिले के डोभी थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव में 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. उसने अपने बयान में आत्महत्या की वजह पड़ोसी को बताया है. वहीं, पुलिस बयान के आधार पर आरोप युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोठवारा गांव के 18 वर्षीय युवती अपने-आप को आग के हवाले कर आत्महत्या करने की कोशिश की. इससे वो बुरी तरह से जल गई. परिजनों ने उसे जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उसने बयान दिया कि उसके घर के सामने रहने वाला उपेंद्र यादव नाम का युवक एक साल से उसे ब्लैकमेल कर रहा था. एक साल पहले उस युवक ने परिवार को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद वो हमेशा वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता था. रोज-रोज के ब्लैकमेल से तंग आकर आत्महत्या करने का फैसला किया.

आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक अवैध शराब और महुआ के कारोबार से जुड़ा हुआ है. वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि घटना के संदर्भ में मृतक के बयान वाले वीडियो के आधार पर युवक को हिरासत में लिया गया है. जांच-पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details