बिहार

bihar

गया में सरिया लदा ट्रैक्टर पलटा, 3 मजदूरों की घटनास्थल पर मौत

By

Published : Dec 24, 2022, 11:05 PM IST

गया में सरिया लोड ट्रैक्टर पलटने से तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत (Three laborers died in road accident ) हो गई. वहीं दो लोगों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.पढ़ें पूरी खबर..

गया में सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत
गया में सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत

गयाः बिहार के गया में सड़क दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत (Three laborers died in road accident in Gaya) हो गई. ओवरलोड ट्रैक्टर पलटने से हादसा हुआ. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह घटना डोभी-गया सड़क मार्ग के एनएच-83 की है. डोभी पुलिस एवं घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को गया के मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंःगया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, चालक घायल

क्षमता से अधिक लोड था सरियाःदुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पर क्षमता से अधिक सरिया लोड था. इस कारण ट्रैक्टर की ट्रॉली का कील निकल गया. इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटी खा गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मौजूद लोगों के द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस को इस तरह की घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना पाकर डोभी पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृत व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

आधा दर्जन मजदूर थे सवारः ट्रैक्टर पर सवार सभी व्यक्ति चालक और मजदूर थे. बताया जाता है कि ट्रैक्टर पलटने की घटना में मृत लोग मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत खरांटी के रहने वाले थे. सभी मृतकों की पहचान हो गई है. इसमें अर्जुन प्रसाद, सनी कुमार, सनी कुमार छोटा शामिल है. घायलों की पहचान सुजीत कुमार व विकास कुमार के रूप में कि गई है.

" सरिया लोड ट्रैक्टर पलटने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो अन्य व्यक्ति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है"-अजय कुमार, थानाध्यक्ष, डोभी

ABOUT THE AUTHOR

...view details