बिहार

bihar

fire broke out in gaya: मोबाइल सर्विस सेंटर में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक

By

Published : Jan 26, 2023, 9:52 PM IST

गया के रामपुर थाना अंतर्गत आशा सिंह मोड़ पर सुजाता पार्क के समीप मोबाइल सर्विस सेंटर में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई. इस सर्विस सेंटर में रियलमी और वनप्लस मोबाइल फोन की सर्विस की जाती है. अग्निशामक के कई वाहनों को लगाये जाने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

गया में मोबाइल सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई.
गया में मोबाइल सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई.

गया में मोबाइल सर्विस सेंटर में आग लगी.

गया:बिहार के गया में मोबाइल सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई. आगलगी की खबर मिलते ही अग्निशामक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची. घंटों के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. अगलगी की घटना में लाखों के मोबाइल जलकर खाक हो जाने की खबर है. रामपुर थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मोबाइल सर्विस सेंटर में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद अग्निशामक की टीम को फोन कर बुलाया गया.

इसे भी पढ़ेंःGaya Police Talk With Parrot: गजब हैं दारोगा जी.. शराब तस्कर भागा तो तोते से पूछा.. कहां गया तुम्हारा मालिक?

गया के रामपुर थाना अंतर्गत आशा सिंह मोड़ पर सुजाता पार्क के समीप मोबाइल सर्विस सेंटर में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई. इस सर्विस सेंटर में रियलमी और वनप्लस मोबाइल फोन की सर्विस की जाती है. आग इतनी भयावह थी कि धुएं का गुबार निकल रहा था. पहले मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाना पड़ा. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद अग्निशामक के कई और वाहनों को आग बुझाने में लगाया गया. पुलिस की मानें तो देर संध्या तक आग पर काबू पा लिया गया था.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंकाः राजू कुमार ने बताया कि सर्विस सेंटर उसके मकान में संचालित है. आग अचानक कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं हैं. शॉर्ट सर्किट भी इसका कारण हो सकता है. अग्निशामक की टीम द्वारा आग बुझाया गया. कुल कितनी संपत्ति की क्षति हुई है, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. आग बुझ गयी है तो अब इसका आंकलन किया जाएगा.


'रामपुर थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मोबाइल सर्विस सेंटर में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद अग्निशामक की टीम को फोन कर बुलाया गया. कई दमकल लगाए जाने के बाद घंटों प्रयास में भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिशों में अग्निशामक दस्ते के सहयोग से जुटी रही. देर शाम को मिली जानकारी के अनुसार आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है'- राजेश कुमार, एसआई, रामपुर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details