बिहार

bihar

Crime in Gaya: गया में थाने के पास प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान मारी गोली

By

Published : Feb 21, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 10:49 AM IST

बिहार के गया में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (Property Dealer Shot Dead) कर दी गई है. अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर गए प्रॉपर्टी डीलर को चंदौती थाने के पास गोली मार दी. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

गया में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
गया में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

गया:बिहार के गया में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या(Murder of Property Dealer in Gaya) कर दी गई. बदमाशों ने सुबह 6 बजे के आसपास उन पर हमला किया, तभी वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. चंदौती थाने के पास ही वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. कटारी हिल के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार मंगलवार की सुबह मॉर्निग वॉक के लिए निकले थे. जैसे ही वह चंदौती थाना के आगे से गैस घर के पास पहुंचे, इसी क्रम में घात लगाए आधा दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी.

पढ़ें-पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में भाई और पिता बुरी तरह घायल


चंदौती थाने में करता था स्पाई का काम:वहीं मृतक के भतीजे राघव यादव ने बताया कि उनके चाचा अरुण कुमार प्रॉपर्टी डीलर थे. इसके अलावा वो चंदौती थाने के लिए स्पाई का भी काम करते थे. राघव कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह को वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी क्रम में घात लगाए अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. 4 से अधिक गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं पुत्र सुजीत ने बताया कि चुनाव की रंजिश और प्रॉपर्टी डीलर के काम के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.


"मंगलवार की सुबह को वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी क्रम में घात लगाए अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. 4 से अधिक गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है."-राघव कुमार, मृतक का भतीजा


आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम:हत्या की वारदात से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. सड़क पर बांस बल्ले लगाकर लोगों ने वाहनों के परिचालन को पूरी तरह ठप कर दिया. वहीं घटना की जानकारी के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. भारत सोनी के अनुसार मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"अभी सुबह पता चला है कि किसी का मर्डर हो गया है. आगे जल्द से जल्द कार्रवाई की जा रही है. मृतक की पहचान अरूण पासवान के रूप में हुई है. काफी सोशली एक्टीव थे. साबूतों की मदद से जांच की जा रही है. हत्या के पीछे का मोटिव अभी साफ नहीं हो पाया है."-भारत सोनी, सहायक पुलिस अधीक्षक सह विधि व्यवस्था डीएसपी

Last Updated : Feb 21, 2023, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details