बिहार

bihar

गया की 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Oct 27, 2020, 8:56 PM IST

गया में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टी बूथों की ओर रवाना हो गये हैं. इसको लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में अर्ध सैनिक बल सहित विभिन्न सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

gaya
पोलिंग पार्टी रवाना

गया:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इस बाबत मंगलवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान की बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने मुस्तैदी और कड़ाई से मतदान केंद्रों के लिए बैलट बॉक्स के साथ कर्मचारियों को गया कॉलेज से रवाना किया.

सुरक्षा बलों की तैनाती
नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान सुरक्षा के घेरे में होगा. नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में नक्सल प्रभावित इलाकों के चप्पे-चप्पे में अर्ध सैनिक बल सहित विभिन्न सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. मतदान पेटियों को लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने इलाके में रवाना हो रहे हैं.

मत का करें प्रयोग
डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के लिए आम आवाम से उन्होंने अपील की है और कहा है कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होना है. पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार को गया कॉलेज से पुलिस बल ईवीएम मशीन लेकर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो रहे है.

डीएम ने की अपील
इनके साथ पोलिंग पार्टी और पुलिस बल भी रवाना हो रहे हैं. डीएम ने शहरवासियों से अपील की है कि अपने मतों का प्रयोग जरूर करें. कहीं से भी गड़बड़ी होने पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. निष्पक्ष और निर्भीक वातावरण में मतदान कराया जाएगा.

नक्सलियों का गढ़
बता दें गया जिले के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र है. जिसमें गया शहरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, गुरुआ, बोधगया, इमामगंज, बाराचट्टी, शेरघाटी, टिकारी विधानसभा है. वहीं कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र है, जहां नक्सलियों का गढ़ भी माना जाता है. जिसको लेकर नक्सल क्षेत्रों में सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details