बिहार

bihar

Gaya News: 51 किलोग्राम चांदी की पालकी पर झूल रहे भगवान श्रीहरि, गया विष्णुपद मंदिर में झूलनोत्सव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 6:09 AM IST

बिहार के गया विष्णुपद मंदिर में झूलनोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस बार भगवान को 51 किलोग्राम चांदी की पालकी पर झूला झुलाया जा रहा है. भगवान श्रीहरि के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. पढ़ें पूरी खबर...

गया विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर
गया विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर

गया विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर

गयाः बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में इन दिनों झूलनोत्सव (Jhulnotsav in Gaya Vishnupad Temple) चल रहा है. श्रावण पूर्णिमा को लेकर मंदिरों में भक्तों पूजा अर्चना की जा रही है. झूलन महोत्सव में भगवान श्रीहरि को पालकी में झूलते देखने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भगवान विष्णु के इस रूप का दर्शन कर लोग खुद को धन्य मानते हैं. इस बार भगवान का खास झूला है.

यह भी पढ़ेंःGaya News: विष्णुपद मंदिर में खुलेगा एक और द्वार, जल्द शुरू होगा नए गेट का निर्माण कार्य

51 किलोग्राम की चांदी की पालकी:इस बार 51 किलोग्राम की चांदी की पालकी बनाई गई है. 51 किलोग्राम की चांदी की पालकी में भगवान विष्णु झूल रहे हैं. उनके चरण प्रारूप को पालकी पर झुलाया जा रहा. इस मौके पर भव्य आरती-प्रवचन समेत कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. इसे लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
पालकी में झूलन परंपराःविष्णुपद मंदिर में झूलन महोत्सव की परंपरा रही है. पालकी में भगवान के झूलन की परंपरा को लेकर इस बार भी 5 दिनों तक झूलन महोत्सव चल रहा है. यह श्रावण पूर्णिमा तक चलता है. गयापाल पंडा समाज के द्वारा इस झूलन महोत्सव का आयोजन किया जाता है. झूलन महोत्सव में एक से बढ़कर एक धार्मिक कार्यक्रम होते हैं.

श्रीहरि के भव्य श्रृंगार:इस संबंध में विष्णुपद मंदिर के एक पुजारी अनंत बाराठे ने बताया कि विष्णुपद मंदिर में भगवान श्रीहरि के भव्य शृंगार और पालकी में झूलन को देखने के लिए काफी संख्या में भक्त आ रहे हैं. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. विष्णुपद में आकर लोग भक्ति के माहौल में सराबोर हैं.

"इस बार भगवान को 51 किलो चांदी की पालकी में झुलाया जा रहा है. भगवान के दर्शन करने के लिए भक्तों भीड़ उमड़ रही है. भगवान श्रीहरि के भव्य शृंगार किया गया है. यह उत्सव श्रावण पूर्णिमा तक चलता है."-अनंत बराठे, विष्णुपद मंदिर के पुजारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details