बिहार

bihar

Gaya Crime News: 2 वृद्ध महिलाओं से लूटपाट और एक की हत्या मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 1, 2023, 7:34 PM IST

बिहार के गया में बीते साल 2 महिलाओं को सेलोटेप से बांधकर लूटपाट की घटना की गई थी. सेलोटेप से बांधे जाने के कारण दोनों वृद्ध महिलाओं में से एक की जान चली गई थी. अब गया पुलिस की विशेष टीम ने मामले का खुलासा कर लिया है. इस कांड में संलिप्त दो अपराधियों की गिरफ्तार (two criminal arrested in gaya) कर लिया गया है.

gaya crime news
gaya crime news

गयाः वर्ष 2022 में गया जिले के बुनियादगंज थाना अंतर्गत मानपुर गांव में दो वृद्ध महिलाओं को सेलोटेप से बांधकर लूटपाट (Two elderly women looted in Gaya) की गई थी. सेलोटेप से बांधे जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले की सुरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें बड़ी दादी की हत्या करने और छोटी दादी की हत्या का प्रयास की बात कहते हुए लूटपाट का जिक्र किया था.

इसे भी पढ़ेंः Gaya Crime: गया में पाल होटल के मालिक को बदमाशों ने गोली मारी, गया-बोधगया रोड पर वारदात

"इस दर्दनाक घटना को वर्ष 2022 में अंजाम दिया गया था. इसका पुलिस की विशेष टीम ने खुलासा कर लिया है. दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिनके नाम विवेक कुमार और तारकेश्वर है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई है और मिले निशानदेही के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस कांड का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा"- आशीष भारती, एसएसपी, गया

विशेष टीम का गठनः इस संदर्भ में बुनियादगंज थाना में कांड संख्या 239/22 दर्ज की गई थी. पुलिस की जांच में सामने आया था कि वृद्ध महिला की हत्या काफी दर्दनाक तरीके से पूरे शरीर में सेलोटेप से बांधकर की गई थी. गया एसएसपी ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया था. जांच टीम के अनुसंधान में कई तथ्य सामने आए, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सोनारटोली के विवेक कुमार उर्फ विवेक सोनार उर्फ छोटू उर्फ विक्की को खंजाहांपुर बाइपास रोड के समीप से गिरफ्तार किया.

पूछताछ में स्वीकारी संलिप्तताः पुुलिस की पूछताछ में विवेक कुमार उर्फ विवेक सोनार ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बताए. पुलिस ने विवेक की निशानदेही पर तारकेश्वर को गिरफ्तार कर लिया. वह बैजनाथ सहाय लेन का रहनेवाला है. उसे कुकरा के समीप से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तारकेश्वर ने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं, साथियों के नाम उसके द्वारा भी खुलासे किए गए हैं. इस तरह पुलिस ने घटना का खुलासा कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details