बिहार

bihar

वजीरगंज में आपराधिक घटनाओं में हो रही वृद्धि पर जाप ने जताया आक्रोश

By

Published : Dec 11, 2020, 8:15 PM IST

गया जिले के वजीरगंज में आपराधिक घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि पर जाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आक्रोश जताया है. उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. राजीव ने कहा कि अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो हमलोग सड़क पर उतरेंगे.

JAAP
जन अधिकार पार्टी

गया:जिले के वजीरगंज प्रखंड में पिछले 2 दिन में लगातार हो रही लूट और हत्या की घटनाओं को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले वजीरगंज के बाईपास रोड पर शिक्षक दंपति के घर में घुसकर अपराधियों ने लाखों रुपए लूट लिए.

पुलिस अभी तक अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है. वहीं, दूसरी एक घटना में वजीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण गांव में एक युवक की हत्या कर शव को आहार में फेंक दिया गया. इस मामले में भी पुलिस हत्यारों को पकड़ने में विफल रही है.

चेक सेव निवासी लालदेव यादव के हत्यारों तक पहुंचने में भी पुलिस विफल साबित हो रही है. परिजन न्याय के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं. राजीव ने कहा कि इन सभी घटनाओं में शामिल अपराधियों को अगर पुलिस शीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है तो जन अधिकार पार्टी व्यापक आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details