बिहार

bihar

Gaya Crime : कोलकाता से पटना जा रहे ट्रक लूटकांड का खुलासा.. लूटा जाने वाला ट्रक और सामान भी बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 10:55 PM IST

बिहार के गया में ट्रक लूटकांड का खुलासा हुआ है. कोलकाता से पटना जा रहे जिस ट्रक को लूटा गया था उसके सामान को बरामद कर लिया गया है. गया पुलिस ने इस संबंध में छापेमारी करते हुए 3 लोगों को दबोचा है.

कोलकाता से पटना जा रहे ट्रक लूटकांड का खुलासा
कोलकाता से पटना जा रहे ट्रक लूटकांड का खुलासा

गया : बिहार के गया में बीते 23 अगस्त को बड़ी लूट की वारदात अंजाम दी गई थी. अपराधी हथियार के बल पर एसी के सामानों से लोड ट्रक को हथियार के बल पर लूट ले गए थे. वहीं, ट्रक चालक द्वारा विरोध जताने पर उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया था. यह घटना गया पुलिस के लिए बड़ी चुनौती के रूप में थी. इसे लेकर गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था.

ये भी पढ़ें- Rohtas Crime : नशे की हालत में शराबी शिक्षक पहुंचा स्कूल, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

एनएच 83 पर हुई थी लूट की वारदात : यह लूट की बड़ी वारदात गया-पटना मार्ग एनएच 83 पर हुई थी. गया जिले के चाकन्द थाना अंतर्गत डुमरी गांव के समीप अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. अब इस मामले का गया पुलिस ने पूरे तौर पर खुलासा कर लिया है. कांड में संलिप्त तीन अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कोलकाता से पटना जा रहा था सामान: जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को चाकन्द थाना अंतर्गत डुमरी गांव के गया-पटना मार्ग में अपराधियों ने लूट की वारदात की थी. अपराधियों ने एक एसी की सामग्री लोड ट्रक को रोका था. यह ट्रक कोलकाता से पटना को जा रही था. ट्रक को रोकने के बाद अपराधियों ने घटना शुरू की तो ट्रक के चालक ने इसका विरोध जताया. विरोध से बौखलाए अपराधियों ने चाकू मार कर ट्रक चालक को जख्मी कर दिया और फिर एसी की सामग्री लोड ट्रक वाहन को लूट की वारदात की गई थी.

ट्रक और सामान बरामद : इस घटना को लेकर चाकन्द थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस तरह की घटना सामने आने के बाद गया एसएससी आशीष भारती ने तकनीकी और सीसीटीवी अवलोकन के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाने को निर्देशित किया. इस क्रम में अपराधियों का सुराग मिला. इस बीच पुलिस का टीम को जानकारी मिली कि घटना करने में संलिप्त अपराधी परैया रोड में आए हुए हैं. सूचना मिलने के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की.

छापेमारी में चोरी का सामान बरामद: छापेमारी में डेल्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार और चंदौती थाना क्षेत्र के रहने वाले पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. चाकन्द थाना की पुलिस की कार्रवाई में यह गिरफ्तारी की गई. इस क्रम में लूटे गए ट्रक को डेल्हा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. वहीं, लाखों की लूटी गई एसी की सामग्री को डेल्हा अंतर्गत रेलवे क्वार्टर के जर्जर भवन से बरामद किया गया है.


''बीते 23 अगस्त को गया-पटना मार्ग में चाकन्द थाना अंतर्गत डुमरी के समीप एक एसी सामान लोड ट्रक की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस कांड में संलिप्त तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं लूटे गए ट्रक और एसी की सामग्री की बरामदगी कर ली गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details