बिहार

bihar

Gaya Crime : नौकरानी ने उड़ा लिए 15 लाख के जेवरात, डुप्लीकेट चाबी बनाकर वारदात को दिया अंजाम

By

Published : Jul 18, 2023, 5:22 PM IST

अगर आपके घर में नौकरानी काम करती हैं, तो उसपर ध्यान रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि जो मामला गया से सामने आया है वह आपका होश उड़ा देगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya
Gaya

गया : बिहार के गया में शातिर नौकरानी ने अपनी ही मालकिन के 15 लाख के जेवरात उड़ा लिए. घटना गया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. हालांंकि डुप्लीकेट चाबी बनाकर उसका इस्तेमाल कर 15 लाख के चोरी करने की घटना में पुलिस ने आरोपित नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: गया में भीषण चोरी, आभूषण दुकान में सेंध मारकर 40 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

गया में चोरी :सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीमगंज रोड नंबर 1 की रहने वाले इफ्तेखार हुसैन इशरत के घर से 15 लाख के जेवरात की चोरी कर ली गई थी. घर में गोदरेज से जेवरात की चोरी की घटना के बाद परिवार के लोग सकते में आ गए. इस घटना की शिकायत थाना में की गई. केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई थी.

गोदरेज खोला तो 15 लाख के जेवरात नहीं थे :पीड़ित परिवार के मुताबिक इफ्तेखार हुसैन इशरत की पत्नी निकाह जबीम को शादी समारोह में जाना था. उसने शादी समारोह में जाने के लिए अपना गोदरेज खोला तो उसमें से सारे के सारे जेवरात गायब थे. गायब जेवरात की कीमत 15 लाख के करीब थी. दवा कारोबारी इफ्तिखार हुसैन इसरत के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसमें आशंका जतायी गयी कि उनकी घरेलू नौकरानी सीमा (बदला हुआ नाम) का हाथ इसके पीछे हो सकता है.

नौकरानी से रहें सावधान..! :इस बीच पुलिस ने जांच शुरू की और नौकरानी को हिरासत में लिया तो 15 लाख के जेवरात की चोरी के सारे राज खुल गए. नौकरानी द्वारा बताया गया कि वह पिछले 2 महीने के करीब से यहां काम कर रही थी. उसने डुप्लीकेट चाबी बनाकर धीरे-धीरे गोदरेज से जेवरात चोरी करने शुरू कर दिए थे. इस तरह उसने सारे जेवरात गायब कर दिए थे.

नौकरानी की निशानदेही पर बरामद हुए जेवरात :पुलिस ने नौकरानी की निशानदेही पर करीब 4 से 5 लाख के जेवरात की बरामद की है, जो कि चोरी के बाद नौकरानी के द्वारा एक दुकान दीप ज्वेलर्स में बेच दिया गया था. पुलिस ने दीप ज्वेलर्स के कर्मी को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details