बिहार

bihar

Gaya Crime : घर में घुसकर पिस्टल के बल पर युवती का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 4:07 PM IST

गया में पिस्टल की नोंक पर एक युवती का अपहरण हुआ था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही लड़की को भी बरामद कर लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

गया : बिहार के गया में पिस्टल की नोंक पर अपराधियों ने एक युवती का अपहरण उसके घर में घुसकर कर लिया था. परिजनों के सामने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए हथियार के बल पर युवती का अपहरण करने वाले एक अपराधी की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं, लड़की की सकुशल बरामदगी भी हुई है

ये भी पढ़ें - Crime News: गया से अपहृत दो नाबालिग लड़की कोलकाता से बरामद, STF और जिला पुलिस ने की कार्रवाई

गया में युवती का अपहरण :यह घटना गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है, कि बीते दिन एक व्यक्ति के घर में घुसकर अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर युवती का अपहरण कर लिया था. मामले की प्राथमिकी मैगरा थाना में दर्ज कराई गई थी. गठित विशेष टीम ने छापेमारी शुरू की. इस क्रम में अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अपनी युवती को बारामद कर लिया है. इस कांड में शामिल रहे अन्य अभियुक्तों को दबोचने के लिए छापेमारी जारी है.

नकाब पहन कर आए थे अभियुक्त :इस घटना को नकाब पहनकर पहुंचे अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था. घर के बाहर पहुंचे अपराधियों ने दरवाजा खुलवाया और फिर पिस्तौल की नोंक पर युवती का अपहरण का लिया था. गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत कुमार डुमरिया थाना के बलिया गांव का रहने वाला है. तकनीकी अनुसंधान के सहारे पुलिस को यह कामयाबी मिली है और इस तरह हथियार के बल पर युवती के अपहरण की घटना के मामले मे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

''बीते दिन मैगरा थाना क्षेत्र से एक युवती को उसके घर में घुसकर पिस्टल के बल पर अगवा कर लेने की घटना हुई थी. इस मामले में विशेष टीम का गठन किया गया था. विशेष टीम ने अभियुक्त को दबोचा है. वहीं युवती की सकुशल बरामदगी कर ली है. इस कांड में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छाापमेरी की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details