बिहार

bihar

Gaya crime: गया में अपराधियों ने मुफ्त में पकौड़ी मांगी, नहीं देने पर मिठाई कारोबारी पर फायरिंग.. विरोध में दुकानें बंद

By

Published : Jul 24, 2023, 2:28 PM IST

गया में एक मिठाई कारोबारी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घटना उस वक्त हुई जब मिठाई दुकानदार अपनी दुकान में बैठा था. इस घटना के बाद गया के व्यवसायियों में आक्रोश है और वो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

गया में मिठाई कारोबारी पर गोलीबारी
गया में मिठाई कारोबारी पर गोलीबारी

गया में मिठाई कारोबारी पर फायरिंग

गयाःबिहार के गया में अपराधियों ने मुफ्त में पकौड़ी नहीं दिए जाने पर एक मिठाई कारोबारी पर गोलियां चला दी. हालांकि गोली कारोबारी को नहीं लगी और वो बाल-बाल बच गए. वहीं भागने के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर रखा है और धरना पर बैठे है. व्यापारियों का आरोप है कि आए दिन उनसे अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग की जाती है.

ये भी पढ़ेंःBihar Crime : शव को कैलेंडर की तरह दीवार से चिपकाया.. चेहरे को एसिड से जलाया, गया में दिल दहलाने वाली वारदात

गया में मिठाई कारोबारी पर फायरिंग :घटना गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार बीते रविवार की देर संध्या को अपराधी बथानी बाजार में स्थित एक मिठाई कारोबारी पवन कुमार की दुकान पर पहुंचे. मिठाई दुकान पर पहुंचने के बाद अपराधियों ने मुफ्त में पकौड़े खिलाने को कहा. व्यवसायी ने इससे इनकार किया तो, वो लोग उलझ गए और फिर कारोबारी पर फायरिंग कर दी.

आपराधिक तत्वों ने मचा रखा है तांडवःव्यवसायियों का आरोप है कि अपराधिक तत्वों के द्वारा बाजार में काफी तांडव मचाया जाता है. इस तरह की धमकी और गुंडागर्दी की जाती है. इससे व्यवसायी वर्ग काफी परेशान है. फायरिंग की घटना के बाद हम लोगों ने गोलबंद होकर ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह से बाजार बंद रखा है.

"अपराधिक तत्वों द्वारा बाजार में आकर हमेशा तांडव मचाया जाता है. धमकी दी जाती और गुंडागर्दी की जाती है. इससे व्यवसायी वर्ग काफी परेशान हैं. पुलिस भी कोई एक्शन नहीं लेती. जब तक अपराधियों को नहीं पकड़ा जाएगा, तब तक हम ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे."- स्थानीय व्यवसायी

प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी पुलिस :हालांकि मौके पर पहुंची बथनी पुलिस कोशिश में जुटी है कि व्यवसायियों को समझा कर बाजार खुलवाया जाए. पुलिस आश्वासन दे रही है, लेकिन व्यवसायी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं घटना करने वाले अपराधी में से एक का नाम लड्डू यादव बताया जाता है. फिलहाल अभी इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से अपराधियों के नाम का स्पष्ट तौर पर खुलासा नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details