बिहार

bihar

Gaya Crime : 'कदम-कदम पर लोगों को बिहार में डर लगता है.. आज लूट हुई है.. कल..'

By

Published : Jun 9, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 8:51 PM IST

गया में दिनदहाड़े महिला से नकाबपोश अपराधियों ने छिनतई की है. फिल्मी स्टाइल में कार से उतरहते ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

देखें यह रिपोर्ट

गया : बिहार में अपराध चरम पर है. लोग अपराधियों से खौफ खाते हैं. पर विडंबना इस बात की है कि अपराधियों का पुलिस का खैफ नहीं है. तभी तो आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. लोग इससे इतना परेशान हो गए हैं कि बिहार छोड़ने तक का मन बना लिए हैं. कुछ ऐसा ही हाल संजू अग्रवाल के पति आरके अग्रवाल का है.

ये भी पढ़ें : गया में चावल व्यवसायी से लूट, हथियार के बल पर दुकान से नगदी और चांदी छीनकर ले गए अपराधी

पाॅश मोहल्ले में दिनदहाड़े छिनतई :दरअसल, बिहार के गया में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े छिनतई की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. कार सवार महिला अपने हाउस लोन का किस्त जमा करने आई थी. इसी क्रम में घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने कार रुकते ही महिला को निशाना बनाया. उसके हाथ में रखे रुपए वाले बैग को छीन कर फरार हो गए. गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एपी कॉलोनी जैसे पाॅश मोहल्ले में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया.

घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस.

आईसीआईसीआई बैंक से अपराधियों ने की रेकी :जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना अंतर्गत पिता महेश्वर क्षेत्र के रहने वाले आरके अग्रवाल अपनी पत्नी संजू अग्रवाल के साथ कार से हाउसिंग लोन को जमा करने के लिए निकले थे. घर से कुछ रुपए लिए थे, इसके बाद राय काशीनाथ मोड़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक से भी कुछ रुपए की निकासी की थी. माना जा रहा है कि यहीं से अपराधी उनकी रेकी कर रहे थे.

मौका देखते ही कैश लेकर हो गए फरार :बताया जा रहा है कि अपराधी कार के पीछे पीछे ही आए थे. जैसे ही कार रामपुर थाना अंतर्गत एपी कॉलोनी में लगी और महिला उतरी, ठीक उसी समय बाइक सवार अपराधी पहुंचे और महिला के हाथ में रहे कैश वाले बैग को छीन लिया. हालांकि, इस क्रम में महिला काफी दूर तक अपने कैश को बचाने के लिए घसीटती चली गईं, जिससे वह घायल भी हो गई है. वहीं, इसके बीच अपराधी 3 लाख कैश वाले बैग को लेकर मौके से भाग निकलने में सफल रहे.

''हाउसिंग लोन को चुकाने के लिए एपी कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया पहुंची थी. बैग में 3 लाख कैश थे. बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे और हाथ से थैला खींच लिया, जिससे काफी दूर तक मैं रगड़ाती चली गई.''- संजू अग्रवाल, पीड़िता

कार में बैठती संजू अग्रवाल

'मैं बिहार छोड़ रहा हूं...' :वहीं, इस तरह की घटना को लेकर पीड़िता संजू अग्रवाल के पति आरके अग्रवाल ने बताया कि बिहार में बहार बा.. नीतीश कुमार बा.. की बात कही जाती है, लेकिन इस तरह का क्राइम होगा, तो क्यों बिहार में लोग रहेंगे. यहां इसीलिए इंडस्ट्री बिजनेस डेवलपमेंट नहीं करते हैं. बिहार के गवर्नमेंट से कहूंगा कि मैं बिहार छोड़ रहा हूं. जानकारी के अनुसार आरके अग्रवाल प्राइवेट कोचिंग संस्थान संघ के गया जिला अध्यक्ष भी हैं.

''पहले मुझे बिहारी कहने पर गर्व होता था, और अब मुझे शर्म आती है कि मैं बिहार में हूं. सरकार को सोचने की जरूरत है. कदम-कदम पर लोगों को डर लगता है. आखिर बिहार में कोई भी इंडस्ट्री क्यों नहीं आती है.''- आरके अग्रवाल, पीड़िता के पति

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस :वहीं, घटना की जानकारी के बाद रामपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिस बैंक ऑफ इंडिया बैंक में महिला को रुपए जमा करने थे, उस बैंक का भी सीसीटीवी फुटेज रामपुर थाने की पुलिस खंगाल रही है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details