बिहार

bihar

मोतिहारी में डबल मर्डर से सनसनी, फायरिंग करते हुए फरार हो गए बाइक सवार बदमाश

By

Published : Jan 29, 2021, 9:53 AM IST

घोड़ासहन थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार अपराधियों ने दोनों व्यक्तियों को गोली मारकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार अपराधियों ने दोनों को गोली मारी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. बता दें कि सोए अवस्था में दोनों व्ययक्तियों की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

6 से अधिक अपराधी शामिल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ गांव में बीती रात बाइक से आए 6 अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है. गांव के अमित कुमार और गामा राय को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर हीं दोनो की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले.

इसे भी पढ़ें:हाल-ए-हाईवे: 5 घंटे में पटना पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है!

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

पुराने जमीनी विवाद को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. जांच के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है.- अखिलेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष, घोड़ासहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details