बिहार

bihar

पुलिस कस्टडी में नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत, जानें क्या है उसका बॉयफ्रेंड कनेक्शन

By

Published : Nov 11, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 5:04 PM IST

मोतिहारी जिले में नवादा गांव की एक नाबालिग लड़की की पुलिस अभिरक्षा में संदेहास्पद मौत हो गई. लड़की को उसके पिता के साथ पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा था, जहां उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस कस्टडी में युवती की मौत
पुलिस कस्टडी में युवती की मौत

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित नवादा गांव की एक नाबालिग लड़की की पुलिस अभिरक्षा में संदेहास्पद मौत (Suspicious death of girl) हो गई. लड़की को उसके पिता के साथ पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा था लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही लड़की की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- UP से झूमते हुए वापस आ रहे थे बिहारी... बक्सर में 100 से ज्यादा पकड़ाए

बता दें कि मृतिका एक माह पहले मच्छरगावां गांव के एक लड़के के साथ घर से फरार हो गई थी. इस संबंध में लड़की के पिता ने थाना में बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को नामजद किया था. बताया जाता है कि कोटवा थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहने वाले एक शख्स ने मच्छरगावां गांव का रहने वाले सोनू कुमार पर अपनी 13 वर्षीय नबालिग लड़की का अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि विगत सात अक्टूबर को सोनू ने गलत नियत से उसकी बेटी का अपहरण किया गया. लड़का-लड़की दोनों दिल्ली चले गए थे. गुरुवार को दोनों दिल्ली से लौटे और सीधे कोटवा थाना चले गए. जहां लड़का और लड़की ने सारी बातें पुलिस को बताई.

इसे भी पढ़ें-शिवहर में प्रणाम करने के बाद अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति को मारी गोली, गांव में कैंप कर रही पुलिस

लड़का और लड़की के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने लड़की के पिता को फोन करके थाना पर बुलाया. पिता के आने के बाद लड़की ने अपनी तबियत खराब होने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने पिता के साथ पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इधर सोनू पुलिस कस्टडी में थाना पर है.

कोटवा थानाध्यक्ष नितीन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लड़की की मौत के कारणों का पता चल सकेगा. बता दें कि मृतिका के शव को मजिस्ट्रेट की निगरानी में गठित मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. जिसका वीडियोग्राफी भी कराई गई है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details