बिहार

bihar

मोतिहारी में छत पर सोए युवक की गला रेतकर हत्या, पत्नी गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2022, 2:33 PM IST

आदापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या (Youth murdered by slitting throat) कर दी गई है. मृतक का खून से लथपथ शव उसके घर के छत पर बरामद हुआ है. युवक अपने घर के छत पर सोया हुआ था, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया.

मोतिहारी में युवक की हत्या
मोतिहारी में युवक की हत्या

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में युवक की हत्या (Murder of Youth in Motihari) का मामला सामने आया है. घटना आदापुर थाना क्षेत्र के मंगुराहरा गांव के घुसुकपुर टोला की है. जहां घर की छत पर सो रहे एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. मृतक का खून से लथपथ शव उसके घर के छत पर बरामद हुआ है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है.

पढ़ें-समस्तीपुर में लापता युवक की हत्या की आशंका, दीपावली की शाम से था गायब

पत्नी से हो रही पूछताछ: मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनिल कुमार महतो बीती रात घर के छत पर सोया था. सुबह में अनिल की पत्नी जब छत पर गई, तो उसने बिछावन पर अनिल का खून से लथपथ शव देखा. अनिल कुमार महतो की हत्या गला रेतकर की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस कर रही है जांच: आदापुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की पड़ताल की जा रही है. संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही घटना का भांडा फोड़ कर दिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

पढ़ें-सहरसा में 20 वर्षीय युवक की हत्या, घर पर आकर अपराधियों ने दी थी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details