बिहार

bihar

Loot In Motihari : हथियारबंद अपराधियों ने CSP में घुसकर लूटे 2 लाख 70 हजार, हवाई फायरिंग करते हुए फरार

By

Published : May 13, 2023, 5:27 PM IST

बिहार में लूटपाट आम बात हो चुकी है. आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है. इसी कड़ी में मोतिहारी में सीएसपी में घुसकर लूट की गयी है. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. आगे पढ़ें पूरी खबर..

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में लूट की वारदात हुई है. जिला के ढाका थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने फिनो बैंक के सीएसपी में लूटपाट मचाई (Loot From CSP Operator In Motihari) है. अपराधियों ने सीएसपी से 2 लाख 70 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. घटना की जानकारी मिलने पर सिकरहना डीएसपी और ढ़ाका पुलिस मौके पर पहुंची. घटना ढ़ाका थाना क्षेत्र के सराठा बाजार पर स्थित फिनो बैंक के सीएसपी की है.

ये भी पढ़ें - Loot In Motihari: फाइनेंसकर्मी से लूटपाट, भागने के दौरान पैर में मार दी गोली

इस तरह लूट की वारदात को दिया अंजाम :बताया जाता है कि सराठा बाजार पर एक भाड़े के मकान में सूरज कुमार फिनो बैंक के सीएसपी का संचालन करता है. शनिवार को एक बाइक पर तीन युवक सीएसपी पर आए और तीस हजार रुपया एसबीआई के खाता से निकालने की बात कही, तो सीएसपी संचालक सूरज ने 10 हजार से अधिक राशि की निकासी नहीं होने की बात युवकों को बतायी. एक युवक ने 10 हजार रुपया हीं निकासी करने की बात कहते हुए फिंगर प्रिंट लगाया. उसके बाद सूरज के कैश काउंटर खोलते ही अपराधियों ने उसपर पिस्तौल तान दी.

हवाई फायरिंग करते हुए फरार : घटना का विरोध करने पर एक अपराधी ने सूरज पर चाकू से हमला कर दिया. जिसकारण वह मामूली रूप से जख्मी हो गया. फिर अपराधी सीएसपी के कैश काउंटर से 2 लाख 70 हजार रुपया निकल लिए और चलते बने. अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए बहलोलपुर ढाका मुख्य पथ की ओर फरार हो गए.

''घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा भी किया गया. घटना की जांच की जा रही है. आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.''- मुकेश चंद्र कुमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details