बिहार

bihar

'अल्पसंख्यक समाज के नेता हैं सीएम नीतीश', अशरफ हुसैन का बड़ा बयान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 5:51 PM IST

CM Nitish Kumar: जदयू लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने में जुट गई है. मोतिहारी में आयोजित सांगठनिक विस्तारित बैठक के दौरान जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार को अल्पसंख्यकों का नेता बताया है. पढ़ें पूरी खबर.

असरफ हुसैन का बड़ा बयान
असरफ हुसैन का बड़ा बयान

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अशरफ हुसैन

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के बरियारपुर में संगठन विस्तार को लेकर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग सीएम नीतीश को अपना नेता मानते हैं.

जदयू का कर्पूरी जयंती कार्यक्रम: दरअसल 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी कॉलेज में जदयू की तरफ से होने वाले कर्पूरी जयंती कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. मौके पर अशरफ हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद स्व. कर्पूरी ठाकुर जयंती पर पटना में एक भव्य कार्यक्रम की घोषणा की थी, इसी को लेकर पहला कार्यक्रम मोतिहारी में आयोजित किया गया है.

अल्पसंख्यक समाज पर जदयू की नजर: खासकर जदयू की नजर अल्पसंख्यक समाज पर टिकी हुई है. अल्पसंख्यक समाज के लोगों में पार्टी की विश्वसनीयता कायम रखने के उद्देश्य से सांगठनिक विस्तारित बैठक आयोजित की गई. अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सहजाद खान की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशरफ हुसैन शामिल हुए. बैठक में नेताओं ने कर्पूरी जयंती में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की.

"यहां के अल्पसंख्यक समाज का उत्साह देखकर लग रहा है कि मोतिहारी से सबसे अधिक अल्पसंख्यक पटना पहुंचेंगे और कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को एकजुट करने की जिम्मेवारी सोंपी है. ताकि अल्पसंख्यक समाज के लोग महागठबंधन के उम्मीदवार को वोट देकर उनकी जीत सुनिश्चित करें."- डॉ. असरफ हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

पढ़ें:कर्पूरी जयंती को लेकर जदयू कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, केंद्र सरकार से मांगे कई सवालों के जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details