बिहार

bihar

मोतिहारी: BJP के गढ़ में 'हाथ' की सेंधमारी, कांग्रेस समर्थित पूर्व MLA महेश्वर सिंह 217 वोट से जीते

By

Published : Apr 7, 2022, 7:32 PM IST

पूर्वी चंपारण से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने 217 वोट से एमएलसी चुनाव में (East Champaran MLC Election) जीत हासिल की. बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले सीट पर कांग्रेस ने सेंधमारी की है. वहीं, इस चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी बब्लू देव दूसरे नंबर रहे. पढ़िए पूरी खबर..

महेश्वर सिंह ने 217 वोट से जीत हासिल की
महेश्वर सिंह ने 217 वोट से जीत हासिल की

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. पूर्वी चंपारण जिले से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह ने 217 वोट से चुनाव में जीत (Maheshwar Singh won East Champaran MLC Election) दर्ज किया है. दूसरे नंबर पर महागठबंधन के RJD प्रत्याशी बब्लू देव और तीसरे नंबर पूर्व एमएलसी और एनडीए उम्मीदवार बब्लू गुप्ता रहे. महेश्वर सिंह की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनायी.

ये भी पढ़ें:बोले शक्ति यादव- उनके प्रत्याशियों को जबरदस्ती हराया गया, पार्टी में भीतरघात नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

पूर्वी चंपारण MLC चुनाव में महेश्वर सिंह जीते:पूर्वी चंपारण विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव में पूर्वी चंपारण जिले में कुल 6552 वोट पड़े थे. जिसमें वैध मतों की संख्या कुल 5985 रही. मतगणना में प्रत्याशियों को प्रथम वरीयता में मिले मतों पर रिजल्ट क्लियर नहीं हो सका था. कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह को प्रथम वरीयता में 2005 मत मिले और RJD उम्मीदवार को 1832 मत मिला. वहीं, एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार बब्लू गुप्ता को 1791 मत प्राप्त हुए थे. पहली वरीयता की वोटों की गिनती के बाद बीजेपी के बब्लू गुप्ता बाहर हो गए.

217 वोट से जीते महेश्वर सिंह:वहीं,RJD प्रत्याशी बब्लू देव और बीजेपी प्रत्याशी बब्लू गुप्ता के बीच दूसरे नंबर के लिए वोटों की गिनती हुई. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी बब्लू गुप्ता 5 वोट से RJD प्रत्याशी से पिछड़ गए. जिसके बाद एक नंबर पर चल रहे महेश्वर सिंह और दूसरे नंबर पर रहे बब्लू देव के बीच कांटे की टक्कर शुरू हुई. दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के बाद महेश्वर सिंह के कुल मतों की संख्या 2356 हो गई. वहीं, RJD उम्मीदवार बब्लू देव की कुल मतों की संख्या 2139 रही. इस तरह दूसरे वरीयता के मतों की गिनती के बाद कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार महेश्वर सिंह ने 217 वोट से चुनाव जीता.

ये भी पढ़ें:रोहतासः MLC चुनाव में दूसरी बार जीत का सेहरा NDA प्रत्याशी के सिर, बोले संतोष सिंह- अपनों ने ही रची थी हराने की साजिश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details