बिहार

bihar

Motihari Crime : ससुराल से लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Jun 3, 2023, 11:00 PM IST

मोतिहारी में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आयी है. यहां पर एक युवक को पीछा करते हुए गोली मारी गयी है. घायल के परिजनों का आरोप है कि पूर्व के विवाद में गोली मारी गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार (Firing In Motihari) दी. अपराधियों की गोली से जख्मी युवक को पकड़ीदयाल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सक ने मोतिहारी रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें - Loot In Motihari : अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, साढ़े तीन लाख रुपये भी लूटे

पैर में लगी है गोली :घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत स्थित छपरा बिहारी-सेखपुरवा रोड में कदम के पेड़ के पास की है. जख्मी युवक अंतेश पासवान छपरा बिहारी गांव का रहने वाला है. अंतेश के पैर में गोली लगी है, वह शिवहर जिला स्थित अपने ससुराल से बाइक से घर लौट रहा था. तभी घटना घटी है.

पहले के विवाद में मारी गयी गोली : घायल अंतेश के भाई नीतेश पासवान ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधी छह मई को अपने फुआ के यहां शादी में शामिल होने के लिए आया था. डीजे पर डांस को लेकर उससे झगड़ा हुआ था. इसी दौरान अपराधी ने जान से मारने की धमकी दी थी. इधर अंतेश की शादी 11 मई के हुई और वह अपने ससुराल आया गया था. जिसकी जानकारी अपराधी को लग गई.

''अंतेश अपने ससुराल शिवहर जिला के गोसाईपुर से वापस अपने घर आ रहा था. वहीं से अपराधियों ने पीछा कर कनपटी पर पिस्टल सटाकर मोबाइल छीन लिया और बाइक का चाबी छीन रहा था. जिस दौरान हाथापाई हुई और हाथापाई में गोली चल गई. गोली अंतेश के पैर में लगी है. गोली लगने के बाद भी अंतेश मोटरसाइकिल स्टार्ट करके तेजी से भागते हुए घर आ गया और इसकी सूचना पकड़ीदयाल थाना को दी.''- नितेश पासवान, घायल अंतेश पासवान का भाई

शिवहर का रहने वाला है आरोपी :अंतेश के भाई ने आरोप लगाया कि अंतेश शनिवार को ससुराल से अपने घर वापस आ रहा था. जिसका पीछा करते हुए अपराधी शेखपुरवा कदम के पास पहुंचा और अंतेश को गोली मार दी. गोली मारने वाला अपराधी शिवहर जिला के जहांगीरपुर का रहने वाला है.

''घटना की जानकारी मिली है. जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जख्मी का बयान अभी नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है.''- सरफराज अहमद, इंस्पेक्टर, पकड़ीदयाल थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details