बिहार

bihar

मोतिहारी: बच्चों के सामने पिता की पिटाई करने वाले थानाध्यक्ष समेत 2 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

By

Published : Apr 19, 2020, 1:01 PM IST

दो दिनों पूर्व दो मासूम बच्चों के सामने उसके पिता की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में एसपी ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर का आदेश दिया है.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: दो मासूम बच्चों के सामने उसके पिता की पिटाई मामले में एसपी ने संज्ञान लिया है. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया था. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि रघुनाथपुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार सहित दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर का आदेश दिया गया है. वहीं, एसपी के आदेश पर निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. विभागीय कार्रवाई चल रही है. उन्होंने बताया कि सदर डीएसपी को वायरल वीडियो से संबंधित घटना की जांच की जिम्मेवारी दी गई है. जब तक जांच चलेगी, इन लोगों की पोस्टिंग किसी भी थाने में नहीं होगी.

पेश है एक रिपोर्ट

मासूम बच्चों के सामने पिता की हुई थी पिटाई
बता दें कि दो दिनों पहले एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक युवक बाइक से बच्चों को लेकर जा रहा था. इस दौरान पुलिस उसे रोकती है. उसके बाद पुलिसकर्मी युवक और बच्चों को बाइक से उतरने को कहते हैं. बच्चों के सामने ही पुलिसकर्मी उसके पिता की पिटाई करती है. ये देखकर बच्चे डर से चिल्लाने लगते हैं. इस पूरी घटनी का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details