बिहार

bihar

दरभंगा में बाढ़ राहत के लिए उतरे सेना के तीन हेलीकॉप्टर, गिरा रहे राहत सामग्री

By

Published : Jul 25, 2020, 2:31 PM IST

बिहार में बाढ़ का कहर इन दिनों जारी है. उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर है. जिससे प्रदेश की करीब 10 जिले बाढ़ की चपेट में है.

राहत सामग्री
राहत सामग्री

दरभंगाः जिले में बाढ़ में फंसे लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए वायुसेना की मदद ली गई है. वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों के बीच खाना गिरा रहे हैं. दो हेलिकॉप्टर दरभंगा और मोतिहारी में राहत कार्य चला रहे हैं. वहीं, एक हेलिकॉप्टर पटना से गोपालगंज में राहत सामग्री ले जाकर एयर ड्रॉपिंग कर रहा है.

कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
दरभंगा जिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में है. कई गांवों में पानी घुस गया है. मुख्यालय में का भी हाल बेहाल हो रहा है. यहां के सदर थाने में पानी घुस चुका है. अधिकारियों और कर्मियों को आवागमन के लिए नाव उपलब्ध कराई गई है. वहीं यहां के बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए पटना से हेलिकॉप्टर के जरिए राहत सामग्री बांटी जा रही है.

हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री गिराते लोग

ये भी पढ़ेंःछपरा के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, रेस्क्यू के लिए पहुंची NDRF की टीम

कई जिले बाढ़ की चपेट में
बता दें कि बिहार में बाढ़ का कहर इन दिनों जारी है. उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर है. जिससे प्रदेश के करीब 10 जिले बाढ़ की चपेट में है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटबंधों पर इसका असर पड़ रहा है. कई तटबंधों में रिसाव भी हो रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details