बिहार

bihar

जनसाधारण एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की जांच शुरू, यार्ड और रैक पॉइंट की होगी गश्ती

By

Published : Sep 8, 2019, 2:48 AM IST

सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि यार्ड और रैक पॉइंट तक घेराबंदी की जाएगी. वहां सीसीटीवी लगाए जाएंगे. साथ ही गश्ती भी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आरपीएफ के सहायक कमांडेंट को गश्ती के लिए कहा गया है. वो खुद इसकी मॉनीटरिंग करेंगे.

जनसाधारण एक्सप्रेस

दरभंगा:दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस की बोगी में लगी भीषण आग की घटना की जांच शुरू हो गई है. आरपीएफ, एफएसएल और रेलवे के वरीय अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसकी रिपोर्ट अगले छह दिनों में आ जाएगी.

अंशुमन त्रिपाठी, सुरक्षा आयुक्त

RPF, FSL और रेलवे की टीम कर रही जांच
समस्तीपुर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त अंशुमन त्रिपाठी ने बताया कि आरपीएफ के साथ एफएसएल और रेलवे के अधिकारी घटना की संयुक्त जांच कर रहे हैं. रेलवे हर तरह की आशंका को देखते हुए जांच कर रहा है. दोनों घटनाओं में अगर अपराधियों का हाथ होगा तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

छह दिनों में आएगी रिपोर्ट
अंशुमन त्रिपाठी ने बताया कि एफएसएल जो भी रिपोर्ट देगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन दोनों घटनाओं की रिपोर्ट अगले छह दिनों में आ जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार दो ट्रेनों में आग लगने की घटना को देखते हुए सुरक्षा के भी इंतजाम किये जा रहे हैं.

बढ़ाई जाएगी गश्ती
सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि यार्ड और रैक पॉइंट तक घेराबंदी की जाएगी. वहां सीसीटीवी लगाए जाएंगे. साथ ही गश्ती भी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आरपीएफ के सहायक कमांडेंट को गश्ती के लिए कहा गया है. वो खुद इसकी मॉनीटरिंग करेंगे.

दरभंगा रेलवे स्टेशन

लगातार दो ट्रेनों में लगी आग
बता दें कि बुधवार की रात बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और शनिवार के दिन जनसाधारण एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लग गयी थी. इन दोनों घटनाओं में जान-माल का कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन रेलवे को काफी क्षति हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details