बिहार

bihar

दरभंगा: बिना हेलमेट ट्रिपल लोडिंग कर जा रहे छात्रों को पुलिस ने कराई उठक-बैठक

By

Published : Jan 3, 2020, 1:12 PM IST

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर 3 छात्रों पर पड़ी, जो स्कूटी से बिना हेलमेट के जा रहे थे. उसके बाद पुलिस ने तीनों को रोककर स्कूटी की तालाशी ली और पूछताछ की.

vehicle checking in darbhanga
दरभंगा में वाहन चेकिंग

दरभंगा: जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारूभट्ठी चौक पर ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने पर 3 लड़कों को पुलिस की फजीहत झेलनी पड़ी. दरअसल, स्कूटी से बिना हेलमेट के ट्रिपल लोडिंग जा रहे 3 छात्रों को पुलिस ने पकड़कर उठक-बैठक करवाई.

चालान के बदले करवाया उठक-बैठक
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर 3 छात्रों पर पड़ी, जो स्कूटी से बिना हेलमेट के जा रहे थे. उसके बाद पुलिस ने पहले तीनों को रोककर स्कूटी की तलाशी ली, फिर तीनों से पूछताछ की. इसके बाद छात्रों पर रहम दिखाते हुए पुलिस ने उनका चालान नहीं काटा, लेकिन गलती की सजा देते हुए उनसे सड़क पर ही उठक-बैठक करवाई.

पुलिस ने छात्रों से करवाई उठक-बैठक

छात्रों को हिदायत देकर छोड़ा
सीआईटी इंस्पेक्टर शिवमुनि प्रसाद ने बताया कि उन्होंने छात्रों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा है. वहीं, उन्होंने बताया कि बीती रात इलाके में एक घटना हुई थी. जिसकी जांच की जा रही है. साथ ही, कुछ लोगों को चिन्हित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इंस्पेक्टर ने कहा कि उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details