बिहार

bihar

Darbhanga Crime: चाकू की नोक पर महिला से दुष्कर्म, विरोध करने पर बच्चों को छीनकर हुआ फरार

By

Published : May 27, 2023, 11:45 AM IST

चाकू की नोक पर दो बच्चे की मां से दुष्कर्म
चाकू की नोक पर दो बच्चे की मां से दुष्कर्म ()

चाकू की नोक पर दो बच्चे की मां से गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं महिला के बच्चों को भी उससे छीन लिया गया. मजबूर होकर महिला ने अब थाने में गुहार लगाई है.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चे की मां से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता ने महिला थाना में दर्ज कराई है. पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि वह मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसके दो बच्चे हैं. दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी और उसकी मां ने उसके दोनों बच्चे को भी छीन लिया है, जिसके बाद वो अपने बच्चों की बरामदगी के लिए थाने में गुहार लगाने पहुंची है.

ये भी पढ़ेंःGangrape In Darbhanga: कोचिंग जाने के दौरान लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाया, होटल ले जाकर किया गैंगरेप

गांव के युवक ने महिला से किया दुष्कर्मःमहिला ने दिए अपने आवेदन में बताया है कि उसके पति ने अपने गांव की ही एक लड़की को भागा कर दूसरी शादी कर ली थी. कुछ दिन बाद लड़की की हत्या हो गई, जिस मामले में उसका पति जेल चला गया. आर्थिक तंगी के कारण वह अपने ननद के घर रहकर मजदूरी कर किसी तरह गुजर बसर कर रही थी. इसी दौरान गांव के ही धनिक सहनी के पुत्र रणवीर सहनी बीते 5 अप्रैल को आधी रात में अचानक उसके पास पहुंचा और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर उसने चाकू निकाल कर बच्चों की हत्या करने का धमकी दी, जिसके बाद वो डर से चुप हो गई. इस दौरान उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और तसवीर भी खींच ली. इसके बाद जब उसका मन होता, महिला के पास पहुंच जाता और फोटो वायरल की धमकी देकर अपनी मनमानी करता.

आरोपी ने महिला से बच्चे को छीनाःपीड़िता ने बताया कि थक-हार के जब गांव छोड़ कर जाने लगी तो आरोपी रणवीर सहनी, उसका भाई विनय सहनी और आरोपी की मां ने रास्ते में उसे घेर लिया. उसके साथ मारपीट की और दोनों बच्चे को छीनकर लेकर चला गया. जिसके बाद पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने रिश्तेदारों और ग्रामीणों को देते हुए एक लिखित शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई. जहां महिला थानाध्यक्ष मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई हैं. वहीं, थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रहा है. जल्द ही बच्चे को बरामद कर पीड़िता को सौंप दिया जाएगा.

"समाज की लोक लज्जा के कारण किसी से कुछ नहीं बता पाती थी. तंग आकर हमने गांव छोड़ने का फैसला किया. लेकिन उन लोगों ने मुझे घेर लिया और मेरे दोनों बच्चे को छीन लिया. मेरे साथ मापपीट गई. कोई रास्ता नहीं दिखा तो थाने में मामला दर्ज कराया है. बच्चों की चिंता हो रही है, किसी तरह से मेरे बच्चे मिल जाएं"-पीड़ित महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details