बिहार

bihar

एक अंगुली पर थाल नचाकर भगवान गणेश की महाआरती, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

By

Published : Sep 15, 2021, 7:25 AM IST

w
w

दरभंगा के फ्रेंड्स क्लब में गणेश पूजा में भव्य आरती का आयोजन किया गया. जिसमें भक्त आशुतोष ने एक अंगुली पर थाल नचाकर भगवान गणेश की आरती की. इस दृश्य को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये.

दरभंगा: देशभर में लोग अपने घरों में और आसपास गणपति की मूर्ति स्थापित कर बड़े धूमधाम से पूजा पाठ कर रहे हैं. बिहार के दरभंगा के फ्रेंड्स क्लब में प्रत्येक वर्ष की भांति 16वें वर्ष भी विधि विधान से पूजा की जा रही है. यहां गणेश पूजा (Ganesh Puja) के अवसर पर भव्य महाआरती (Maha Aarti) का आयोजन किया गया. जहां एक अंगुली पर थाल लेकर भक्त आशुतोष कुमार सिंह ने आरती किया. जिसे देखकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध रह गये और सभी लोग भक्ति में लीन होकर यह नजारा देखते रहे.

ये भी पढ़ें- बाहुबली का खौफ या कुछ और? गुड्डू यादव की बीवी के खिलाफ 'मैदान छोड़कर' भागे सभी उम्मीदवार

बता दें कि यह आरती किसी अजूबे से कम नहीं थी. इस अनोखी महाआरती में आशुतोष कुमार सिंह आरती की थाल को अपनी अंगुली पर नचाते रहे. कभी वह खड़े होकर आरती करते, कभी बैठकर, कभी आरती की थाल नचाकर ऊपर उछाल देते और फिर अपनी अंगुली पर थाल को ले लेकर भक्तों के बीच पहुंचे जाते. इस अद्भूत नजारे को देखकर लोग आश्चर्य चकित रह गये.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- काली कमाई का 'कुबेर' निकला पथ निर्माण विभाग का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, छापे में अकूत संपत्ति का खुलासा

भक्त आशुतोष पिछले दस साल से इस तरह की आरती कर रहे हैं. अंगुलियों में छाले पड़ जाने के बाद भी उनकी भक्ति में कभी कोई अड़चन नहीं आयी. मां श्यामा के आशीर्वाद से मैं यह महाआरती करता हूं. माता जहां भेजती हैं और उनका जहां से बुलावा आता है, मैं वहां जाता हूं. गणेश पूजा में मुझे बुलाया गया, तो मैं यहां आया हूं. भगवान गणेश के आशीर्वाद से मैने यहां आरती की है. उनका कहना है कि जब तक शरीर में शक्ति रहेगी, तब तक वह सच्ची लगन और श्रद्धा के साथ भगवान की महाआरती करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details