बिहार

bihar

'DMCH सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड किया जाए', शराब पार्टी मामले में पप्पू यादव की सरकार से मांग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 9:50 AM IST

Pappu Yadav On DMCH Liquor Party Case: DMCH शराब पार्टी मामले को लेकर दरभंगा में एक बार फिर से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव खूब भड़के हैं. पप्पू यादव ने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है, इसके पहले भी कितनी बार कहा है कि डीएमसीएच शराब पार्टी का अड्डा बन गया लेकिन कोई कार्रवाई ही नहीं की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

DMCH शराब पार्टी मामले पर बोले पप्पू यादव
DMCH शराब पार्टी मामले पर बोले पप्पू यादव

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

दरभंगा:जाप सुप्रीमो पप्पू यादवदरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान DMCH शराब पार्टी मामले को लेकर जमकर हमला किया. पप्पू यादव ने कहा कि डीएमसीएच के बारे में वो दो साल पहले भी बोले थे कि ये शराब का अड्डा है. डीएमसीएच में कई बार शराब मिला है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे पहले सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड करना चाहिए लेकिन अभी तक सस्पेंड नहीं किया गया है.

सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड करने की मांग: पप्पू यादव ने कहा कि सुपरिटेंडेंट कह रहा है कि जांच कमिटी बैठाए हैं, लेकिन सुपरिटेंडेंट ही दारू पार्टी के बीच में बैठा है. इसमें किसी डाॅक्टर की बाद में सुपरिटेंडेंट की गलती पहले है. पप्पू यादव ने कहा कि DMCH में सभी लोग इतने बड़े रिसर्चर बनकर आए. ये डॉक्टर खुद को भगवान समझते हैं, लेकिन क्या यही भगवान हैं वो जो शराब और शबाब से निकलते ही नहीं है.

"आप अपने निजी जिंदगी में कहीं भी डांस देखिए, क्या दिक्कत है. सब देखता है, आप भी देखिए. मगर जिस तरह से किसी बड़े नेता के फार्म हाउस पर सारे डॉक्टर रिसर्च और डिबेट पर बात करने की जगह शराब पार्टी कर रहे हैं. एक दिन शराब दूसरे दिन शबाब और इन सबमें सुपरिटेंडेंट, पदाधिकारी और नेता इंवॉल्व हैं."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

DMCH में इलाज नहीं होने का आरोप:उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में कोई बीमारी का इलाज सही से नहीं होता है. यह माफियाओं का अड्डा बन गया है. सारे डॉक्टर को बचाने में सिर्फ प्रशासन नहीं बल्कि दो-दो मंत्री लगे हुए हैं. कहा कि उस कमरे का ताला क्यों नहीं टूटा जिसमें 7 कार्टन शराब रखा हुआ था. उस ताला को डीएसपी तोड़ने जा रहे थे, डीएसपी से उनकी बातचीत भी हुई, लेकिन अचानक कहां से फोन आया कि वह ताला नहीं टूटा.

'मेरे रहते बिहार में डर नहीं': पप्पू यादव ने कहा कि सब कुकर्म करके बिहार में लोगों को डराएंगे. यह सब उनके रहते हुए नहीं होगा. DMCH शराब का अड्डा है. यहां के सुपरिंटेंडेंट और उसके इर्द-गिर्द दो-तीन ठेकेदार हैं जो लड़की और शराब लाते हैं. उसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने सुपरिंटेंडेंट को बदलने या सस्पेंड करने की मांग की है.

एक्स पर पोस्ट कर शराबबंदी पर उठाए थे सवाल: बिहार के दरभंगा में डीएमसीएच के डॉक्टरों का शराब पार्टी करते हुए फोटो वायरल हुआ था, जिसको लेकर पप्पू यादव ने पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डॉक्टरों की शराब पार्टी का फोटो शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लपेटा था. उन्होंने शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बिहार में गरीबों और डॉक्टरों के लिए अलग-अलग कानून है.

ये भी पढ़ें

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के 'पेडिकॉन कांफ्रेंस' में डॉक्टरों ने छलकाया जाम, VIDEO VIRAL होने के बाद पुलिस कर रही तलाश

डीएमसीएच शराब पार्टी में नया मोड़, आरोपी डॉ सलीम की पत्नी बोलीं- 'गेस्ट हाउस का कमरा पति के नाम बुक हो ही नहीं सकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details