बिहार

bihar

दरभंगा से इंडिगो विमान भी हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ान भरने को तैयार, जानें क्या होगा शेड्यूल

By

Published : Jun 5, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Jun 5, 2021, 10:42 AM IST

दरभंगा एयरपोर्ट से अब इंडिगो भी उड़ान भरने को तैयार है. 5 जुलाई से शुरू होगी हैदराबाद और कोलकाता के लिए डाइरेक्ट फ्लाइट. सुबह 10.15 में दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी इंडिगो की पहली फ्लाइट.

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा:स्पाइस जेट के बाद अब दरभंगा एयरपोर्ट ( Darbhanga Airport ) से इंडिगो ( Indigo ) भी उड़ान भरने को तैयार है. इंडिगो 5 जुलाई से दरभंगा से कोलकाता और दरभंगा से हैदराबाद की सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इसके लिए इंडिगो की वेबसाइट पर बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस खबर के बाद मिथिलांचल के लोगों में बेहद खुशी है.

ये भी पढ़ें :Achievement Of Darbhanga Airport: 6 महीने में सवा दो लाख यात्रियों ने भरी उड़ान, कई बड़े हवाई अड्डों को पछाड़ा

जानें क्या होगी फ्लाइट की टाइमिंग
इंडिगो ने दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट का जो शेड्यूल जारी किया है, उसके अनुसार हैदराबाद से दरभंगा के लिए फ्लाइट सुबह 10.15 में उड़ेगी, जो दोपहर 12.15 में दरभंगा पहुंचेगी. वहीं दरभंगा से हैदराबाद के लिए फ्लाइट दोपहर 12.45 में उड़ेगी जो 2.45 दोपहर में हैदराबाद पहुंचेगी. जबकि कोलकाता से दरभंगा के लिए फ्लाइट दोपहर 1.10 में उड़ेगी जो 2.45 में दरभंगा पहुंचेगी. इसी तरह दरभंगा से कोलकाता के लिए फ्लाइट दोपहर 2.55 में उड़ान भरेगी जो शाम 4.10 में कोलकाता पहुंचेगी.

इंडिगो विमान

ये भी पढ़ें :Darbhanga Airport: शुरूआती 6 महीनों में कई बड़ी उपलब्धियां, बावजूद इसके आम लोगों की पहुंच से दूर हवाई यात्रा, जानिए वजह

लोगों की मांग को देखते हुए शुरू की गई इंडिगो की सेवा
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से 8 नवंबर 2020 को उड़ान की शुरुआत हुई थी. तब स्पाइस जेट ने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए एक-एक सीधी फ्लाइट शुरू की थी. बाद में इन शहरों के लिए फ्लाइट की संख्या 2-2 कर दी गई. इसके बाद स्पाइस जेट ने कोलकाता और अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू की.

ये भी पढ़ें :दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई चप्पल पहनने वालों का हवाई सफर करने का सपना अब भी अधूरा, ये है वजह

लोगों की मांग थी कि यहां से स्पाइस जेट के अलावा दूसरी कंपनियों को भी फ्लाइट शुरू करने की अनुमति दी जाए. इसी के तहत 5 जुलाई से इंडिगो कोलकाता और हैदराबाद के लिए सेवा शुरू कर रही है. दरभंगा एयरपोर्ट ने शुरुआत के 6 महीनों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. यह एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत संचालित एयरपोर्ट में पहले स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा यात्रियों के मामले में यह कोलकाता रीजन में कई बड़े एयरपोर्ट को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Last Updated : Jun 5, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details