बिहार

bihar

सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा: पत्नी से बचने के लिए पति चिल्लाया 'बचाओ-बचाओ'

By

Published : Feb 4, 2020, 5:25 PM IST

पत्नी ने पति को जैसे ही गाड़ी में जबरन बैठाना चाहा, तुरंत पति बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा. यह सुनकर सड़क पर अफरा तफरी मच गई.

दरभंगा में चला हाई वोल्टेज ड्रामा
दरभंगा में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

दरभंगा:लहेरियासराय थाना क्षेत्र के समाहरणालय वाली सड़क पर पति और पत्नी के बीच में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां पत्नी अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर अपने पति को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जाना चाह रही थी. लेकिन जैसे ही पत्नी ने ऐसा किया. पति जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा. इसके बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के दोनार निवासी देबू साह की पुत्री पूजा कुमारी की शादी समस्तीपुर जिला के श्रीपुर निवासी महेश कुमार के साथ 6 वर्ष पहले हुई थी. शादी कुछ महीने के बाद दोनों के बीच में अच्छा संबंध नहीं रहा. इसको लेकर पिछले दो वर्षों से दरभंगा व्यवहार न्यायालय में केस चल रहा है. इसमें कोर्ट ने दोनों के बीच सुलह कराकर दोनों को साथ रहने का फैसला सुनाया था.

दरभंगा में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

हत्या करवाना चाहती है पत्नी- महेश
मंगलवार को पति और पत्नी न्यायालय से जैसे ही बाहर निकले कि लड़की पक्ष के लोग जबरदस्ती महेश कुमार को अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे. महेश ने अपना कथित अपहण का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसने जमीन खरीदी है, जिसे हड़पने के लिए उसकी पत्नी उसे किडनैप कर मार देना चाहती है. महेश ने बताया कि पत्नी ने उसके ऊपर दहेज का केस लगाया हुआ है.

पति को मनाना था- पत्नी
वहीं, महिला पूजा कुमारी का कहना है कि वे लोग जबरन नहीं ले जाना चाह रही थे. वह तो समझाने के लिए ले जा रहे थे. उसके पति ने जो अपहरण का आरोप लगाया गया है, वह निराधार है, गलत है.

होगी कार्रवाई- सिटी एसपी
इस घटना के संदर्भ में
दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि लहेरियासराय थाना में पति और पत्नी के बीच एक झगड़ा का मामला आया है. इनका मामला कोर्ट में भी चल रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि एक पक्ष ने थाने में आवेदन दिया है. हमलोग इसकी जांच कर रहे हैं. जांच एक बार जब पूरी हो जाएगी, तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details