बिहार

bihar

दरभंगा में बाइक सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजा पर की फायरिंग, एक घायल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 2:46 PM IST

Firing In Darbhanga: दरभंगा में तीन बदमाशों ने फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया. घटना में घायल युवक ने गोली चलाने वाले बाइक सवार तीन बदमाशों में से दो की पहचान कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा में गोलीबारी
दरभंगा में गोलीबारी

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में गोलीबारी की घटना हुई है. जिले के नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार स्थित मारवाड़ी हाई स्कूल गली में बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग कर लोगों को दहशत में डाल दिया है. जहां गुरुवार की देर शाम चाचा और भतीजा एक साथ दरभंगा टावर जा रहे थे. उसी क्रम में बाइक सवार तीन बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.

घटना में भतीजे को लगी गोली: गोलीबारी की इस घटना में एक गोली युवक के पांव में लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घायल युवक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पुरानी मुंसफी निवासी मो. शज्जाद के 20 वर्षीय पुत्र मो. शाकिम के रूप में हुई है.

घायल का बयान:पूछताछ के क्रम में शाकिम ने बताया कि वह लखनऊ में बीसीए की पढ़ाई करता है. वह अपने चाचा के साथ मारवाड़ी हाई स्कूल की गली होते हुए दरभंगा टावर जा रहा था. इसी क्रम में अनजान युवकों ने रुकने का इशारा किया और पूछा कहाँ जा रहे हो. बताने के बाद युवक वापस चला गया. बताया कि जैसे ही चाचा-भतीजा अपनी बाइक से आगे बढ़े की अचानक से बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर घेर लिया.

बदमाश युवकों ने की फायरिंग: शाकिम ने बताया कि जबतक वो कुछ समझते पाते, उससे पहले सेनापत मोहल्ला निवासी मो. हसन और मो. हुसैन ने अपने चेहरे से मास्क हटाया और कहा कि ठीक से रहो. इस बीच वे लोग उसके चाचा पर फायरिंग करने लगे. किसी तरह चाचा भागने में सफल रहे और वह बच गए. लेकिन तब तक बदमाशों ने दूसरी गोली युवक के पैर पर चला दी.

"घटना की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए जख्मी युवक से पूछताछ की. वहीं उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जा सके. घायल युवक ने तीन बदमाशों में से दो की पहचान की है. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है."- हरिनारायण सिंह, नगर थानाध्यक्ष

पढ़ें:Watch Video : दरभंगा में फिल्मी स्टाइल में दुकान में घुसकर अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details