बिहार

bihar

U-19 विश्व कप फाइनल में धमाल मचाने के लिए तैयार है बिहार का लाल 'सुशांत मिश्रा'

By

Published : Feb 9, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 12:40 PM IST

बिहार के लोगों को इंडिया-बांग्लादेश के बीच फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार है. मैच में बिहार के होनहार बॉलर सुशांत मिश्रा के आग उगलती गेंदबाजी को देखने के लिए बेताब हैं. मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. चार बार की विश्व विजेता टीम इंडिया लगातार तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी.

patna
सुशांत मिश्रा

पटना/दरभंगाःभारत की अंडर-19 टीम विश्व कप फाइनल में आज पड़ोसी देश बांग्लादेश से भिड़ेगी. इस मैच में पूरे देश की नजर युवा खिलाड़ियों पर है. वहीं, बिहार के लोग अपने होनहार युवा गेंदबाज सुशांत मिश्रा के बेहतरीन बॉलिंग को देखने के लिए उत्सुक हैं. सुशांत ने सेमीफाल में बेहतरीन गेंदबाजी की थी.

पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 28 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. जिसमें हुरैरा, पाकिस्तान के कप्तान रोहेल और आमिर अली का विकेट शामिल रहा.

युवा क्रिकेटर सुशांत मिश्रा

विश्व कप में सुशांत का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुशांत को कोई विकेट नहीं मिला जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 रन देकर एक विकेट, श्रीलंका के खिलाफ 34 रन देकर 1 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं, सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

प्रैक्टिस करते सुशांत मिश्रा

रफ्तार और स्विंग है सुशांत की ताकत
जसप्रीत बुमराह को आइडियल मानने वाले सुशांत अपनी रफ्तार से विरोधियों में हलचल मचाने का माद्दा रखते हैं. जहां, सुशांत 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं वहीं, इन स्विंग से बल्लेबाजों को छक्के छुड़ा देता है. साथ ही बल्लेबाजों के लिए अंदर की तरफ आती गेंद, बाउंसर भी बल्लेबाजों के लिए घातक है. सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन से देशवासियों की नजर है.

क्रिकेट के मैदान में सुशांत

सेमीफाइनल में कर चुके हैं कमाल
बता दें कि सुशांत मिश्रा गेंदबाजी में कार्तिक त्यागी, रवि बिश्नोई और अथर्व अंकोलेकर का बखूबी साथ दे रहे हैं. सुशांत ने सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके थे. सुशांत सितंबर 2019 में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अंडर-19 एशिया कप के दौरान श्रीलंका में हुए अफगानिस्तान टीम के साथ मैच में 7 विकेट झटके थे. जिसके बाद हर किसी की नजर इस युवा बॉलर पर गई. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो ये टीम का 5वां विश्वकप खिताब होगा.

सुशांत मिश्रा

बिहार को है आस
सुशांत का पैतृक गांव दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड स्थित तुमौल है. हालांकि उनका पूरा परिवार रांची रहता है. 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने वाले सुशांत बचपन से ही क्रिकेट को लेकर जुझारु है.

बिहार के युवा क्रिकेटर सुशांत मिश्रा

लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के कारण जहां टीम इंडिया में जगह बनाई है. वहीं, दूसरी तरफ बिहारवासी अपने लाडले को टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाते देखने के लिए बेताव हैं.

Last Updated : Feb 9, 2020, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details