बिहार

bihar

दरभंगा एयरपोर्ट पर अब कोहरे की वजह से फ्लाइट नहीं होगी रद्द, अंतिम चरण में एरोड्रम ग्राउंड लाइटिंग का काम

By

Published : Nov 17, 2021, 1:54 PM IST

दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर एजीएल की व्यवस्था नहीं होने के कारण ठंड के दिनों में कम कोहरे में भी फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ती है. लेकिन अब बहुत जल्द यात्रियों को इस परेशानी से निजात मिल जाएगा. एयरपोर्ट पर ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम लगाने का काम अंतिम चरण में है. पढ़ें पूरी खबर..

Darbhanga Airport
Darbhanga Airport

दरभंगा:यात्रियों के मामले में रिकॉर्ड तोड़ सफलता अर्जित करने वाले दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर ठंड के दिनों में काफी समस्या उत्पन्न होती है. एरोड्रम ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम (एजीएल) नहीं होने की वजह से कम कोहरे में ही फ्लाइट रद्द कर दी जाती हैं. लेकिन इस बार ठंड में इस समस्या से दरभंगा एयरपोर्ट के यात्रियों को निजात मिलने की संभावना है. एयरपोर्ट पर एजीएल (Airfield Ground Lighting System) लगाने का काम अंतिम चरण में है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 336.76 करोड़ मंजूर, लेकिन जमीन के मुआवजे की दर से किसान खुश नहीं

दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक (Darbhanga Airport Director) मनीष कुमार (Manish Kumar) ने कहा कि अमूमन ठंड में सभी एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल (Flight Cancelled Due To Low Visibility) होने की समस्या आती है, लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट पर एरोड्रम ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम यानि एजीएल नहीं होने की वजह से यह समस्या ज्यादा आती है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण पर मंत्री संजय झा ने कही ये बड़ी बात

"एयरपोर्ट पर एजीएल लगाने का काम अंतिम चरण में है और उम्मीद की जा रही है कि 15 जनवरी तक इसे इंस्टॉल कर लिया जाएगा. दो चरण में एजीएल का काम शुरू हुआ था जिसका पहला चरण पूरा हो चुका है. एजीएल लग जाने के बाद पिछले साल की तुलना में दरभंगा एयरपोर्ट पर कम फ्लाइट कैंसिल होगी."-मनीष कुमार, निदेशक, दरभंगा एयरपोर्ट

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-Achievement Of Darbhanga Airport: 6 महीने में सवा दो लाख यात्रियों ने भरी उड़ान, कई बड़े हवाई अड्डों को पछाड़ा

मनीष कुमार ने बताया कि फ्लाइट अगर कैंसिल होगी तो उसकी सूचना विमानन कंपनियां पहले यात्रियों को दे सकेंगी. अभी दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल एयरफोर्स की जमीन पर अस्थायी तौर पर बना है. राज्य सरकार से जब 78 एकड़ जमीन एयरपोर्ट को मिल जाएगी तो यहां की सभी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दरभंगा से विमान सेवा शुरू होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर घटी यात्रियों की भीड़

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट 8 नवंबर 2020 को शुरू हुआ था. उड़ान योजना के तहत यहां से स्पाइसजेट ने सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की थी. लेकिन 2021 के जनवरी-फरवरी महीने में इस एयरपोर्ट से कम कोहरे में ही लगातार बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल हुई थी. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. इस एयरपोर्ट पर उत्तर बिहार के 14-15 जिलों के अलावा नेपाल से भी यात्री आते हैं. यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए एयरपोर्ट पर एजीएल लगना बेहद जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details