बिहार

bihar

WhatsApp पर बीवी को भेजा तीन तलाक, एक शिकायत पर शौहर पहुंचा हवालात

By

Published : Dec 16, 2022, 4:42 PM IST

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति

बिहार के दरभंगा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ आवेदन देते हुए तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा:तीन तलाक कानून आने के बाद मुस्लिम महिलाओं में बढ़े आत्मबल को साफ तौर पर देखा जा सकता है. ताजा मामला दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के औसी गांव का है. जहां उसी गांव के रहने वाले वकार सलाम की पत्नी ने अपने पति के द्वारा व्हाट्सएप पर तीन तलाक देने की शिकायत को लेकर महिला थाना पहुंच गई. लिखित शिकायत मिलने के बाद महिला थाना की पुलिस हरकत में आई और पीड़िता के पति को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के स्वीट होम चौक के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- कैमूर: महिला ने पति के खिलाफ SP को दिया आवेदन, दहेज और मारपीट का आरोप

महिला ने पति के खिलाफ दिया आवेदन: दरअसल फातिमा रहमानी ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 5 दिसंबर की शाम उसके पति वकार सलाम ने उसे व्हाट्सएप पर तीन तलाक भेज दिया. जिसके बाद उसने इस बात की शिकायत अपने परिजन से की. जिसके बाद परिवार वालों ने इस मामले की मध्यस्था करने की कोशिश की, लेकिन किसी प्रकार का फायदा नहीं हुआ. पीड़िता ने आवेदन में आरोप लगाया कि उनके ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे और नहीं देने पर मारपीट और यातना देते थे.

''ये गलत है, हम व्हाट्सएप पर तीन तलाक नहीं दिए हैं. हमारा मामला कोर्ट में चल रहा है. हम उसके साथ रहना चाहते हैं लेकिन वो कोर्ट में हर तारीख पर पहुंचती है तो हम कहते हैं कि तुम मेरे साथ रहो. हम कोर्ट में जज साहब के सामने भी बोले हैं कि हम लड़की को रखना चाहते हैं लेकिन वो कहती है कि हमें लड़के से खतरा है हम उसके साथ नहीं रहेंगे.''-वकार सलाम, आरोपी पति

पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार: पुलिस के गिरफ्त में आए पीड़िता के पति मो. वकार सलाम ने अपनी पत्नी के द्वारा लगाए गए सारे इल्जाम को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि उनके पत्नी के द्वारा जितना भी इल्जाम लगाया गया है, सारा गलत है. पीड़िता के पति ने कहा कि वो आज भी अपनी पत्नी को अपने साथ रखने के लिए तैयार है. आरोपी ने कहा कि उसकी पत्नी खुद उसके साथ नहीं रहना चाह रही है. उसने बताया कि वो अपनी पत्नी को तीन तलाक नहीं दिया है और आज भी अपनी पत्नी को साथ में रखने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details