बिहार

bihar

हंगामेदार होगा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, कांग्रेस MLA ने दिया संकेत

By

Published : Nov 21, 2019, 10:36 PM IST

कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने कहा कि विपक्ष शिक्षा और स्वास्थ के मुद्दे को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करायेंगे और गहरी नींद में सोई हुई सरकार को जगायेंगे.

संजय तिवारी, विधायक

बक्सर: विधानमण्डल के शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. विपक्ष ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए है कि सेशन हंगामेदार होगा. शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने कहा कि प्रदेश अराजकता की दौर से गुजर रहा है. इसलिए सरकार का ध्यान इस सत्र में आकृष्ट किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

शिक्षा और स्वास्थ होगा विपक्ष का मुद्दा
कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने विपक्ष के मुद्दे के बारे में कहा कि शाहबाद में जो शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत है, वह किसी से छिपा नहीं है. जिन हजारों छात्रों का नामांकन नहीं हो पाया उमका भविष्य दांव पर लगा हुआ है. अस्पतालों में न रूई है, न सुई है. ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिसको लेकर हम कार्यस्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करायेंगे और गहरी नींद में सोई हुई सरकार को जगायेंगे.

सर्वदलीय भोज का आयोजन

पंचकोशी यात्रा के अंतिम दिन लिट्टी चोखा का भोज
गौरतलब है कि पंचकोशी यात्रा के अंतिम दिन सदर विधायक संजय तिवारी की ओर से जिला अतिथि गृह में सर्वदलीय मैत्री भोज का आयोजन किया गया. जहां पंचकोशी का पारंपरिक प्रसाद लिट्टी चोखा लोगों को खिलाकर विदा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details