बिहार

bihar

अधिवक्ता हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिले कुशवाहा, बोले-बिहार में नहीं है सुशासन, CM दें इस्तीफा

By

Published : Aug 22, 2019, 11:27 PM IST

रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों ने दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद अपराधी आराम से भागने मे सफल रहे और सुरक्षाकर्मी तमाशबीन बने रहे. बिहार में सुशासन कायम करना अब नीतीश कुमार के बस की बात नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री बिहार की जनता से माफी मांग कर इस्तीफा दें.

जगदीशपुर पहुंचे रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

बक्सर: जिले में हुए अधिवक्ता के दिनदहाड़े हत्या के बाद रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पीड़ित परिवार से मिलने उनके पैतृक आवास पर जगदीशपुर पहुंचे. इस दौरान कुशवाहा ने राज्य सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर किए गए दावों पर सवाल खड़े किए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.

सरोज सिंह, मृतक के भाई

'जनता से माफी मांग कर दें इस्तीफा'
रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों ने दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद अपराधी आराम से भागने मे सफल रहे और सुरक्षाकर्मी तमाशबीन बने रहे. उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन कायम करना अब नीतीश कुमार के बस की बात नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री बिहार की जनता से माफी मांग कर इस्तीफा दें.

जगदीशपुर पहुंचे रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

कोर्ट से बाहर निकलते समय अपराधियों ने कि थी हत्या
दरअसल मामला जिले के व्यवहार न्यायालय का था. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े अधिवक्ता सह सरपंच चितरंजन सिंह को कोर्ट से बाहर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी. वे सदर प्रखंड अंतर्गत जगदीशपुर पंचायत के सरपंच थे और व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस भी करते थे. अपराधियों ने अधिवक्ता को छह गोलियां मारी और उनकी मौत के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद भागे थे.

सरोज सिंह, मृतक के भाई

कुछ ही दिनों पूर्व जमानत पर आए थे बाहर
बताया जाता है कि मृतक अधिवक्ता बसपा के प्रदेश महासचिव खूंटी यादव की हत्या में नामजद अभियुक्त थे. वे कुछ दिनों पहले जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आए थे.

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
इधर, दिन दहाड़े न्यायालय परिसर में हुई इस हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. इस दौरान आक्रोशित लोंगों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारे भी लगाए. अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर प्रशासन के विरोध में जमकर नारे भी लगाए. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे थे.

'जल्द से जल्द हो गिरफ्तारी'
वहीं , इस मामले पर मृतक के भाई सरोज सिंह का कहना है कि जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. दिनदहाड़े हत्या हो रही है, और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. प्रशासन से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करे और हमें सुरक्षा प्रदान करे और उचित मुआवजा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details