बिहार

bihar

बक्सरः माइक्रो क्रेडिट संस्था लूटकांड का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2020, 10:44 AM IST

दिसंबर में माइक्रो क्रेडिट संस्था में हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से लूटे गए मोबाइल और 8000 रुपये भी बरामद हुए हैं.

buxar
buxar

बक्सर: पिछले साल दिसंबर में माइक्रो क्रेडिट संस्था के कार्यालय में हुए लूट मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस सहित लूटे गए मोबाइल और 8000 रुपये भी बरामद हुए हैं.

31 दिसंबर को हुई थी लूट
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे गोलंबर के पास स्थित माइक्रो क्रेडिट संस्थाा में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें बदमाशों ने बंदूक दिखाकर 15 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन लूट लिए थे. मामले की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी.

अपराधियों के पास से बरामद देसी कट्टा

पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी परमजीत यादव के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लूटे गए मोबाइल और 3500 रुपये बरामद हुए. फिर उसकी निशानदेही पर बाकी तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

पेश है रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details