बिहार

bihar

बक्सर में हाइवे पर पलटी तेज रफ्तार कार, चालक की मौत.. 3 की हालत गंभीर

By

Published : Dec 11, 2022, 1:28 PM IST

बक्सर में सड़क हादसा (Road Accident in Buxar) हुआ है जिसमें एक कार चालक की मौत हो गई है और तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना आरा-सासाराम हाइवे की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में सड़क हादसा
बक्सर में सड़क हादसा

बक्सर: बिहार के बक्सर में आरा सासाराम हाइवे (Ara Sasaram Highway in Buxar) पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. यह हादसा नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरा मोड़ पर बीती रात की बताई जा रही है.

पढ़ें-बक्सर में सड़क हादसा: इलाज के दौरान युवक की मौत, लोगों ने NH जामकर बवाल काटा

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सोनवर्षा ओपी प्रभारी ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि रात में ही सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य में जुट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसकी पहचान शैलेंद्र कुमार निवासी आरा के तौर पर की गई है. वहीं अन्य तीन लोग जो जख्मी है उनका इलाज आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है. घायलों के बारे में परिजनों को बता दिया गया है.

"रात में ही सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य में जुट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसकी पहचान शैलेंद्र कुमार निवासी आरा के तौर पर की गई है. वहीं अन्य तीन लोग जो जख्मी है उनका इलाज आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है."-ज्ञानप्रकाश सिंह, ओपी प्रभारी, सोनवर्षा

उत्तरप्रदेश के विंध्याचल से लौट रहा था परिवार:ओपीध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग उत्तरप्रदेश के विंध्याचल से दर्शन पूजन कर आरा लौट रहे थे उसी दौरान यह सड़क हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है.

पढ़ें-भागलपुर में SSP कार्यालय के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details