बिहार

bihar

वृद्ध ने वीर कुंवर सिंह सेतु से लगाई छलांग, प्रशासन के देर से पहुंचने पर लोगों ने किया हंगामा

By

Published : Jan 29, 2020, 3:28 PM IST

नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु पर 60 वर्षीय वृद्ध के गंगा में छलांग लगाने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों के घटनास्थल पर देर से पहुंचने से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

बक्सर
वृद्ध ने लगाई गंगा में छलांग

बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु पर वृद्ध के गंगा में छलांग लगाने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि सिंडिकेट गोलंबर निवासी 60 वर्षीय सर्व रंजन सिंह ने सुसाइड नोट लिखकर गंगा में छलांग लगा दी. वहीं, घटना की सूचना देने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया. बक्सर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम हटवाकर मामला शांत कराया.

सुसाइड नोट लिखकर गंगा में लगाई छलांग
मिली जानकारी के अनुसार वीर कुंवर सिंह सेतु पर 60 वर्षीय वृद्ध के गंगा में छलांग लगाने की सूचना के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों के घटनास्थल पर देर से पहुंचने से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. वहीं, स्थानीय सुशील कुमार राय ने बताया कि सिंडिकेट गोलंबर के रहने वाले सर्व रंजन सिंह ने सुसाइड नोट लिखकर गंगा में छलांग लगा दिया.

वृद्ध के गंगा में छलांग लगाने पर पुल पर जुटी भीड़

'घटना की जांच में जुटी पुलिस'
साथ ही उन्होंने बताया कि 2015 में सिंडिकेट गोलंबर पर सड़क दुर्घटना कांड में बेल टूटने से तनावग्रस्त थे. वहीं, मामले में घटनास्थल पर पहुंचे बक्सर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से एक व्यक्ति के गंगा में छलांग लगाने की सूचना मिली है. जिसकी खोजबीन के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है. व्यक्ति की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

पेश है रिपोर्ट

क्या है मामला?
वर्ष 2015 में सिंडिकेट गोलंबर पर हुए सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद नाराज स्थानीय लोगों ने औधोगिक थाना में आग लगाने के साथ ही चौकीदार को जिंदा जला दिया था. वहीं, मामले में प्रशासन ने सैकड़ों लोगों पर केस दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details