बिहार

bihar

Manipulation In Caste Census Data: बक्सर में कुशवाहा समाज के लोगों ने सीएम का फूंका पुतला, दी चेतावनी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 9:20 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 10:47 PM IST

जातीय जनगणना में हेरा फेरी का आरोप लगकार कुशवाहा समाज के लोगो ने शहर के ज्योति चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.कहा 2024 और 2025 में कुशवाहा समाज नीतीश कुमार को बता देगा कि उनकी संख्या कितनी है. मुख्यमंत्री के इशारे पर आंकड़ों में हेरा फेरी करने का आरोप लगाया.

बक्सर
बक्सर

बक्सर में सीएम का पुतला फूंका.

बक्सर: बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद सूबे का माहौल गरमाया हुआ है. यादव जाति के लोगों को छोड़कर लगभग सभी जाति के लोगों के द्वारा भी सरकार पर आंकड़ों में हेरा फेरी का आरोप लगाया जा रहा है. शहर का ज्योति चौक पर कुशवाहा समाज के युवाओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध जताते हुए कहा कि, कुशवाहा बिहार में 4 प्रतिशत है या 16 प्रतिशत उनको यह समाज बता देगा.

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report : उपेंद्र कुशवाहा ने बताया था संदिग्ध, उनकी ही जानकारी सार्वजनिक कर JDU ने दिया जवाब


जाति गणना करने कोई आया ही नहींः शहर के ज्योति चौक पर पुतला जलाने पहुंचे कुशवाहा समाज के युवाओं ने कहा कि, राज्य सरकार के द्वारा जो जातिय जनगणना के आंकड़े जारी किए गए हैं वह फर्जी है. उसमें यादव को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया है. जबकि अन्य सभी जातियों को कम संख्या में दिखाया गया है. कई ऐसे घर हैं जहां पर जाति गणना करने के लिए कोई आया ही नहीं उसके बाद भी कैसे जाति गणना का कार्य पूरा हो गया.

सरकार के आंकड़े को फर्जी बतायाः प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुशवाहा समाज को राज्य सरकार अपने आंकड़ों में 4% बता रही है. जबकि हमारी जनसंख्या 16% से अधिक है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह समाज 2024 और 2025 के चुनाव में दिखाएगा कि हमारी संख्या कितनी है. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए जाति गणना के आंकड़ों के विरोध में सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर लोगो ने मोर्चा खोल दिया है. किन्नर समाज के लोगों ने भी नीतीश कुमार के इस आंकड़े को फर्जी बताया है.

बिहार में जातिगत गणना का आंकड़ा जारीः सोमवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस में प्रभारी मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी. विभागीय जानकारी के अनुसार 215 जातियों का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19 फीसदी से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति बताई गई है. जातीय गणना में बिहार की कुल आबादी 13, 01725310 है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census Data जारी होने पर लालू यादव खुश, बोले- '2024 में सरकार बनी तो पूरे देश में कराएंगे'

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report जारी होने पर तेजस्वी ने जताई खुशी, कहा- 'दशकों के संघर्ष ने एक मील का पत्थर हासिल किया'

इसे भी पढ़ेंःCaste census report in Bihar: 'जातीय गणना करा कर जनता की आंखों में धूल झोंक रही लालू-नीतीश सरकार'- गिरिराज

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census : जातिगत गणना से कितना बदलेगी बिहार की राजनीति? जानें इसका पॉलिटिकल इम्पैक्ट

Last Updated : Oct 5, 2023, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details