बिहार

bihar

Bahubali Anand Mohan : 'बाहुबली होना बुरी बात नहीं'..वीर कुंवर सिंह से ले रहा हूं संघर्ष की ऊर्जा..'

By

Published : Aug 13, 2023, 7:59 PM IST

बक्सर में पूर्व सांसद आंनद मोहन का भव्य स्वागत किया गया. नगर के किला मैदान में चंद्रशेखर फाउंडेशन और फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जहां वे अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में पूर्व सांसद आंनद मोहन
बक्सर में पूर्व सांसद आंनद मोहन

बक्सर में पूर्व सांसद आंनद मोहन

बक्सर: पूर्व सांसद औरबहुचर्चित बाहुबली नेता आनंद मोहनऔर उनकी पत्नी लवली आनंद रविवार को बक्सर पहुंचे. जहां उनका भव्य सम्मान किया गया. इस दौरान आनंद मोहन बीजेपी पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि समाज को बांटने वाले लोगों से एकजुट होकर मुकाबला किया जाए. उन्होंने उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 की तैयारी नहीं बल्कि जेल से निकलने के बाद मैं अपने मित्रों से मिलने के लिए बक्सर पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि नवंबर में पटना में आयोजित होने वाली रैली का आमंत्रण देने आया हूं.

ये भी पढ़ें:Buxar News : बक्सर में आनंद मोहन के सामने भिड़े समर्थक.. मूकदर्शक बने रहे पूर्व बाहुबली सांसद

लवली संग बक्सर पहुंचे आनंद मोहन:आनंद मोहन ने कहा कि बाहुबली नेता ने कहा जिस मामले में मैं वर्षों से जेल बंद रहा उसमें मेरा कोई हाथ नहीं था. उन्होंने कहा कि बाहुबली होना कोई बुरी बात नहीं है. मैं करीब 16 साल के बाद जेल से बाहर निकला हूं. शाहबाद की धरती पर जब भी आता हूं तब बाबू वीर कुंवर सिंह से ऊर्जा लेने की कोशिश करता हूं. क्योंकि यही ऊर्जा का पुन उन्हें संघर्ष के समय काम आती है.

"16 वर्ष पूर्व की राजनीति और अब की राजनीति में बहुत बदलाव आ गया. इसके बारे में विस्तार से बात करने की आवश्यकता है. जिस तरह से उन्हें लोगों का प्यार व स्नेह मिल रहा है. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है."-पूर्व सांसद आनंद मोहन

सम्मान समारोह में लगे जमकर नारे: दरअसल, पूर्व सांसद ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ किला मैदान में पहुंचे. जहां नगर के किला मैदान में चंद्रशेखर फाउंडेशन तथा फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जैसे ही पूर्व सांसद व बाहुबली नेता का किला मैदान में आगमन हुआ. आनंद मोहन सिंह के समर्थन मेंं जमकर नारेबाजी की.

"आज 16 साल के बाद आनंद मोहन जेल से बाहर निकाल कर लोगों के बीच पहुंचे हैं. निश्चित रूप से यह लोगों के उसमें प्यार और दुआओं के बदौलत संभव हो सका है. आज का वीर कुंवर सिंह की धरती पर लोगों को जगाने के लिए आए हैं. जिस प्रकार से 80 वर्ष के भी उम्र में वीर कुंवर सिंह में समाज की खातिर अपनी कुर्बानी दी थी ठीक उसी प्रकार आज सबको एकजुटता से सामाजिक न्याय के लिए कार्य करने की आवश्यकता है."-लवली आनंद, पूर्व सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details