बिहार

bihar

Buxar News: SJVN पावर प्लांट परिसर में ट्रक चालक ने की आत्महत्या, पंजाब का रहेने वाला था शख्स

By

Published : Aug 10, 2023, 12:01 PM IST

बक्सर में एसजेवीएन पावर प्लांट के अंदर ट्रक से चालक का शव बरामद हुआ है. मृतक पंजाब के मानसा के रहने वाला है. उधर पावर प्लांट में कार्यरत मजदूरों को दोनों के आत्महत्या करने की बात हजम नहीं हो रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ट्रक के अंदर ट्रक मालिक सह चालक
ट्रक के अंदर ट्रक मालिक सह चालक

बक्सर: बिहार के बक्सर में एसजेवीएन पावर प्लांट परिसर में पंजाब के मानसा के रहने वाले 40 बर्षीय ट्रक चालक जगजीत सिंह का शव ट्रक से मिला है. जिसके बाद पावर प्लांट के अंदर अफरा-तफरी मच गई. एसजेवीएन पावर प्लांट के लिए सामग्री लेकर ट्रक चालक आया था. आज सुबह उसका शव देख सभी के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि 70 बर्षीय सहायक ट्रक चालक जब भोजन लाने के लिए पावर प्लांट से बाहर गया था उसी दौरान यह घटना हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-Buxar News: घरेलू विवाद में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, खुद को घर में बंद की और फिर...

पंजाब का रहने वाला है सहायक ट्रक चालक: मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक जगजीत सिंह ट्रक का ऑनर भी था. जो एसजेवीएन पावर प्लांट के लिए सामग्री लेकर आया था. जब साहयक ट्रक चालक पावर प्लांट के बाहर से भोजन लेकर अंदर आया तो स्थानीय चालकों ने उसे बताया कि उसके ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली है. यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है कि 15 मिनट के अंदर ही उसने आत्महत्या भी कर ली और किसी को पता भी नहीं चला.

"मृतक ट्रक चालक ही ट्रक का ऑनर था जो पंजाब के मानसा का रहने वाला था. मैं जब पावर प्लांट के बाहर से खाना लेकर के अंदर आया तो लोकल चालकों ने बताया कि तुम्हारे ट्रक चालक ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद जब मैं पहुंचा तो पहले उसका पैर पकड़कर उसे ऊपर उठाया तब तक उसकी मौत हो गई थी."- काडा सिंह, सहायक ट्रक चालक

क्या कहती है पुलिस: गौरतलब हो कि पावर प्लांट के अंदर ट्रक के डाला में ट्रक के ऑनर सह चालक ने आत्महत्या कर ली यह बात बात पावर प्लांट के अंदर कार्यरत कर्मियों को हजम नहीं हो रही है. पावर प्लांट के कर्मियों कि माने तो पवार प्लांट के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे है. उसके बाद भी कैमरे की जांच क्यों नहीं किया जा रही है. जिससे सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि ट्रक के अंदर चालक का शव मिला है.

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या या हत्या के विषय पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल पाएगा."-राहुल कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details