बिहार

bihar

Buxar Crime: शादी के 40 दिन बाद दुल्हन की हत्या! ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप

By

Published : Jun 16, 2023, 7:39 PM IST

बक्सर में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी है. डेढ़ माह पहले शादी हुई थी. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में दहेज के लिए दुल्हन की हत्या
बक्सर में दहेज के लिए दुल्हन की हत्या

बक्सर:बिहार के बक्सर में दहेज हत्या का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बक्सर के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पवरपुर गांव से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. आरोप है कि सवा महीने पहले दुल्हन बनी निशा को ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. शादी के सात फेरे लेकर अपने ससुराल पहुंची दुल्हन की मेहंदी के रंग भी अभी अच्छे से उतरी नहीं थी.

ये भी पढ़ें: Buxar News: दहेज हत्या मामले में देवर और ससुर को सात साल की सजा, पति निर्दोष

"निशा की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी. उसे डॉक्टर से दिखाया गया था. वह पूरी तरह से स्वस्थ्य थी. गुरुवार को ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी."- किस्मत सिंह, मृतका का भाई

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ पोस्टमार्टम:मृतका के भाई ने बताया कि दो दिन पहले ही उसकी तबीयत हुई थी. जानकारी मिलने पर हम लोग उससे मिलने पहुंचे थे. उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ्य थी. फिर भी उसे डॉक्टर से दिखाने के लिए डुमरांव लाए थे. वहीं ससुराल वालों ने गुरुवार को उसे जहर देकर मार दिया. घटना की जानकारी मिली तो फौरन पवरपुर गांव पहुंचे. जहां मृतका के ससुराल वाले शव नहीं दे रहे थे. इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार की रात शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.

"प्रथम दृष्टया मामला दहेज के लिए मौत का ही प्रतीत होता है. इस मामले मे दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी जाएगी."-अशफाक अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details