बिहार

bihar

बिहार में रंग ला रहा मिशन-60, बक्सर सदर अस्पताल सुविधाओं के मामले में बिहार में अव्वल

By

Published : Dec 26, 2022, 2:08 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार कर रहे हैं. इसके लिए मिशन-60 के तहत अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधा बढ़ाई जा रही है. सैटिस्फैक्शन ऑफ पेसेंट की कैटेगरी में बक्सर सदर बिहार में अव्वल आया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बक्सर सदर अस्पताल व बक्सर डीएम अमन समीर.

बक्सरःबिहार के बक्सर सदर अस्पताल (Buxar Sadar Hospital) में डीएम की स्पेशल केयर अब रंग लाने लगी है. अस्पताल की व्यवस्था में सुधार और कार्य संस्कृति में बदलाव हुआ है. जिससे सैटिस्फैक्शन ऑफ पेसेंट की कैटेगरी में बक्सर सदर अस्पताल सूबे में अव्वल आया है. जिसके तहत पटना में सम्मानित किया गया. यह सम्मान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मिशन-60 के तहत प्रदान की है.

यह भी पढ़ेंःभोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को स्कूटी पर ले भागे मेयर प्रत्याशी के पति, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे.. VIDEO वायरल

मिशन-60 के तहत मिला सम्मानः आपको बता दें कि सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को सही करने तथा अस्पतालों की व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य सरकार मिशन-60 की शुरुआत की. इसी क्रम में बक्सर सदर अस्पताल को यह सम्मान प्राप्त हुई है. इस बाबत बक्सर डीएम अमन समीर (Buxar DM Aman Sameer) ने बताया कि मरीजों की सुविधा और सहूलियत के लिए लगातार व्यवस्था की जा रही है. पंजीकरण काउंटर, बेड, ऑक्सीजन सप्लाई, साफ-सफाई हर स्तर पर काम किया गया है. पारदर्शिता के लिए सारी जानकारियां डिसप्ले की जा रही है.

महिला चिकित्सकों में बढ़ोतरीः डीएम ने बताया कि महिला चिकित्सकों को लेकर शिकायत आती रहती है. जिसे देखते हुए और चिकित्सक की व्यवस्था की गई है. अगर समय पर नहीं रहेंगे तो कार्रवाई भी की जाएगी. डीएम ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी माध्यम से आसपास की कमियां नजर आती हैं तो इसकी सूचना दें ताकि उचित कार्रवाई की जाए. अस्पताल में वाह्य रोग विभाग में जहां दो शिफ्ट में रोगियों को सेवाएं दी जा रही है. एसएनसीयू में नवजात शिशुओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.

"मिशन-60 के तहत जो दायित्व दिया गया था, उसे पूरा किया गया है. अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है. अभी अस्पताल में और सुविधाएं बढायी जाएगी ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो."-अमन समीर, डीएम, बक्सर

सरकार ने सराहाः मिशन-60 के तहत जो कार्य सदर अस्पताल में किए गए हैं, उसका असर दिखने लगा है. बक्सर सदर अस्पताल में बेहतर व्यवस्था का लाभ रोगियों को मिलना शुरू हो गया है. अस्पताल में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में राज्य के अन्य जिलों की तुलना में बक्सर में मिशन-60 के तहत बेहतर कार्य किए जाने की बात को राज्य सरकार ने भी माना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details