बिहार

bihar

बक्सर में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ नगर पंचायत चुनाव, चौसा नगर पंचायत में 70 प्रतिशत मतदान

By

Published : Dec 18, 2022, 10:57 PM IST

बक्सर में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न
बक्सर में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न

बक्सर में बिहार नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया (BMC Elections Concluded Peacefully In Buxar) है. नगर पंचायत चुनाव में 486 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. चौसा नगर पंचायत में 70 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे निचले पायदान पर बक्सर रहा है.

बक्सर:बिहार के बक्सर में नगर निकाय चुानव (Bihar Municipal Elections 2022) के प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. बक्सर जिला के तीनों नगर पंचायत में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होते ही जिलेवासी जातीय समीकरण के आधार पर गुणा-गणित करने में लगे हुए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी 20 दिसम्बर को होने वाले मतगणना की तैयारी में जुट गए है. जिले के चौसा नगर पंचायत में मतदान प्रतिशत सबसे अव्वल रहा. वहीं, बक्सर जिला मुख्यालय का नगर परिषद क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है. चौसा में सबसे अधिक तो बक्सर में सबसे कम मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ें-बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा : 18 और 28 दिसंबर को मतदान

बक्सर में बिहार नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न :मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बक्सर नगर परिषद में पुरुष मतदान का प्रतिशत 57.40%, महिला मतदान का प्रतिशत 55.90% है, कुल मतदान का प्रतिशत 56.65% रहा. चौसा नगर पंचायत में पुरुष मतदान का प्रतिशत 72.05% तो महिला मतदान का प्रतिशत 70.15% रहा और मतदान का कुल प्रतिशत 71.10% रहा. ब्रह्मपुर नगर पंचायत में पुरुष मतदान का प्रतिशत 66.20%, महिला मतदान का प्रतिशत 63.06% तो मतदान का कुल प्रतिशत 64.63% रहा. ओवरऑल तीनो निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष का मतदान प्रतिशत 65.21%, महिला का मतदान प्रतिशत 63.04%, कुल मतदान प्रतिशत 64.12% रहा.

बक्सर में प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न :जिले में नगर पंचायत के पहले चरण का मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न होने पर बक्सर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने जिलेवासियों के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि जिलेवासियों के सहयोग से ही चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो पाया है. जिसमें हर क्षेत्र के लोगों की भूमिका सराहनीय है. मतदान की समाप्ति के साथ ही हमलोग मतगणना की तैयारी में लग गए हैं. गौरतलब है की बक्सर जिला मुख्यालय में सबसे कम मतदान प्रतिशत ने अधिकारियो की चिंता बढ़ा दी है. जबकि चौसा और ब्रह्मपुर में भरपूर वोटिंग से उम्मीदवारों के चेहरे खिले हुए हैं.

पहले चरण में कुल 21287 प्रत्याशी थे मैदान में :गौरतलब है कि इस चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 21287 है. इसमें 9702 पुरुष, 11582 महिला और तीन अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में 9702 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 8076, उप मुख्य पार्षद के लिए 773 और मुख्य पार्षद पद के लिए 853 अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में 11582 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 9568, उप मुख्य पार्षद के लिए 924 और मुख्य पार्षद पद के लिए 1090 अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में तीन अन्य अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए तीन अभ्यर्थी शामिल हैं. इस चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो गये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details