बिहार

bihar

बक्सर में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिले बीजेपी नेता रंजन तिवारी

By

Published : Aug 28, 2022, 7:56 PM IST

भाजपा नेता रंजन तिवारी ने बक्सर में राजधानी ट्रेक के ठहराव की मांग को लेकर Rail Minister Ashwini Vaishnaw से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान रेल मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया. पढ़ें पूरी खबर..

भाजपा नेता रंजन तिवारी
भाजपा नेता रंजन तिवारी

बक्सर:बिहार भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रंजन तिवारी ने शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर (BJP leader Ranjan Tiwari met Railway Minister) बक्सर रेलवे स्टेशन पर पटना-दिल्ली तेजस, राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. भाजपा नेता ने बक्सर को यात्री और व्यावसायिक, दोनों दृष्टिकोण से रेल मंत्री को अवगत कराया.

ये भी पढ़ें-बोले तारकिशोर.. क्रिज पर एक साइड नीतीश बैटिंग करते रहते हैं.. दूसरे खिलाड़ी को रनआउट कराते हैं

रेल मंत्री से मिले भाजपा नेता रंजन तिवारी: गौरतलब है कि बक्सर में बहुत लंबे समय से मांग की जा रही है कि यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव और झारखंड के लिए गाड़ी चलाने की व्यवस्था की जाए. बक्सर स्टेशन से उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर और मऊ जिले के एवं बिहार में बक्सर के आलावे कैमूर, भोजपुर और रोहतास जिले के यात्री बड़ी संख्या में सफर करते हैं.

बक्सर स्टेशन पर राजधानी के ठहराव की मांग: बक्सर स्टेशन से इन गाड़ियों की उपलब्धता नहीं होने के कारण यात्रियों को पटना या दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाना पड़ता है. जिसमें बहुत परेशानी होती है. पटना से खुलने के बाद राजधानी एक्सप्रेस बिहार में कहीं नहीं रुकती है. बक्सर से पटना की दूरी 120 किलोमीटर है. इसके साथ ही बक्सर से सम्बन्धित अन्य समस्याओं को भी रखा, जिसमें स्वचालित सीढ़ी का हमेशा न चलना, ट्रेन के स्लीपर एवं समान्य कोच में सफाई नहीं होना.

बक्सर के रहने वाले हैं भाजपा नेता: रंजन तिवारी ने कहा कि रेलमंत्री काफी गंभीरता से हमारी बात को सुने और गंभीरता से विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके लिए एक लिखीत आवेदन भी केंद्रीय मंत्री को दिया गया. रंजन तिवारी मूल रूप से बक्सर के ही रहने वाले हैं और अभी प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं.

ये भी पढ़ें-बोले तेजस्वी.. गुरुग्राम के जिस अर्बन क्यूब मॉल में CBI कर रही है छापेमारी.. वो तो हमारा है ही नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details