बिहार

bihar

औरंगाबाद में वार्ड सदस्य के पति की हत्या, समर्थकों ने किया हंगामा

By

Published : Oct 11, 2022, 7:17 PM IST

बिहार के औरंगाबाद में वार्ड सदस्य के पति की हत्या (Ward member husband murdered in Aurangabad) कर दी गई है. घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मामला बाला बिगहा गांव का बताया जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वार्ड सदस्य के पति की हत्या
वार्ड सदस्य के पति की हत्या

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के बाला बिगहा गांव में वार्ड सदस्य के पति की हत्या (Ward member husband murdered in Bigha) कर दी गई है. घटना को सोमवार की रात को अंजाम दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि वार्ड सदस्य के पति बलिराम कुमार को जहर पिला कर मारा गया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने शव को लेकर हसपुरा बाजार को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.

पढ़ें-औरंगाबाद में पूर्व जिला परिषद सदस्य पति की गोली मारकर हत्या



आक्रोशित समर्थकों ने सड़क पर की आगजनी: वार्ड सदस्य के पति बलिराम कुमार की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने हसपुरा बाजार को जाम कर दिया. ग्रामीण ने शव को हसपुरा बाजार स्थित पटेल चौक पर रखकर जमकर हंगामा किया. समर्थक दोषियों का पता लगाने और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे, इस दौरान आक्रोशित समर्थकों ने आगजनी करके सड़क को पूरी तरह से बाधित कर दिया.



मृतक को जनवरी में मिली थी धमकी: मृतक अमझरशरीफ पंचायत के वार्ड नम्बर 4 की सदस्य संगीता देवी का पति बलिराम कुमार बताया जा रहा है. वहीं घटना को लेकर मृतक की मां ने खुलासा किया है कि बलिराम को जनवरी में नक्सली के नाम से एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें उसकी हत्या की बात कही गई थी. हत्यारों ने बलिराम का हाथ पैर बांधकर उसकी हत्या की है. मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.


"इसी वर्ष जनवरी में नक्सली के नाम से एक चिट्ठी जारी हुई थी जिसमें बेटे की हत्या की बात कही गई थी. उस घटना के बाद से मेरा लड़का कहीं आता जाता नहीं था, सोमवार की शाम को वह पास में ही गया था, जहां हत्यारों ने उसका हाथ पैर बांधकर हत्या कर दी."- लक्ष्मी देवी, मृतक की मां

"मामले पर नजर रखी जा रही है, अभी तक मृतक पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी."- नरेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी, हसपुरा

पढ़ें-औरंगाबाद में NPGC के मजदूर की हत्या मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार


ABOUT THE AUTHOR

...view details