बिहार

bihar

औरंगाबाद: चोरी फिर सीनाजोरी, घटना के बाद चोरों ने घर के लोगों को जमकर पीटा

By

Published : Jan 8, 2021, 10:11 PM IST

गुरुवार की रात हंसौली गांव में अरविंद शर्मा के घर चोरों ने न सिर्फ लाखों की चोरी की बल्कि शोर मचाने पर गृहस्वामी समेत घर के तीन सदस्यों को लाठी डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया.

aurangabad
aurangabad

औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत हंसौली गांव में चोरों ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. वहीं इसका विरोध करने पर चोरों ने घर के मालिक समेत परिवार के कई सदस्यों की जमकर पिटाई भी कर दी.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात अरविंद शर्मा के घर चोरों ने न सिर्फ लाखों की चोरी की बल्कि शोर मचाने पर गृहस्वामी समेत घर के तीन सदस्यों को लाठी डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. हालांकि, बाद में ग्रामीणों के सहयोग से दो चोरों को पकड़ लिया गया. फिर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

पीड़ित परिवार समेत चोर का चल रहा इलाज
फिलहाल पीड़ित परिवार समेत एक चोर का इलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि इस बावत जब पुलिस के अधिकारियों से जब बात की गयी तब उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details