बिहार

bihar

औरंगाबाद में सब इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या

By

Published : Apr 10, 2020, 9:51 AM IST

अरुण कुमार दाउदनगर थाना में लगभग एक साल से पदस्थापित था. इसके पहले यह माली थाना में पदस्थापित था. बताया जाता है कि शाम को वह ड्यूटी करने के बाद घर आए और उसके बाद फांसी लगा ली. जिसके बाद अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी दीपक बरनवाल, डीएसपी राजकुमार तिवारी, अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे.

Aurangabad
Aurangabad

औरंगाबादः जिले के दाउदनगर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने अपने आवास पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी पहुंच कर घटना की जांच कर रहे हैं.

सब इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या
गौरतलब है कि अरुण कुमार दाउदनगर थाना में लगभग एक साल से पदस्थापित था. इसके पहले यह माली थाना में पदस्थापित था. बताया जाता है कि शाम को वह ड्यूटी करने के बाद घर आए और उसके बाद फांसी लगा ली. जिसके बाद अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी दीपक बरनवाल, डीएसपी राजकुमार तिवारी, अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे.

जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद एसपी दीपक बरनवाल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. फिलहाल घटना के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details